History

अलाउद्दीन खिलजी का इतिहास – Alauddin Khilji History in Hindi

अलाउद्दीन खिलजी का इतिहास – Alauddin Khilji History in Hindi
अलाउद्दीन खिलजी का इतिहास – Alauddin Khilji History in Hindi

अलाउद्दीन खिलजी का इतिहास – Alauddin Khilji History in Hindi

अलाउद्दीन खिलजी का इतिहास – Alauddin Khilji History in Hindi: Hello Friends आज हम आप सभी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी share कर रहे हैं यह जानकारी “अलाउद्दीन खिलजी का इतिहास – Alauddin Khilji History in Hindi” से सम्बंधित जानकारी है| जो छात्र इस सब्जेक्ट से सम्बंधित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी  कर  रहे हैं उन सभी के लिए आज का हमारा यह post बहुत ही Helpful साबित होगा| आप सभी की जानकारी की लिए हम बता दें की अलाउद्दीन खिलजी का इतिहास – Alauddin Khilji History in Hindi से सम्बंधित परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं| आप सभी को हम यह PDF Notes Download करने का Link नीचे दे रहा हूँ आप आसानी के साथ download कर सकते हैं|

भारत के वायसराय की सूची एवं उनके कार्य PDF Download in Hindi

बंगाल के गवर्नर जनरल Governor General of Bengal PDF

 अलाउद्दीन खिलजी (1296 ई.-1316 ई.)

  • अलाउद्दीन खिलजी का जन्म 1266-67 ई. में हुआ था, उसके पिता का नाम शिहाबु्द्दीन खिलजी था, जो कि जलालुद्दीन फिरोज खिलजी का भाई था। पिता की अकाल मृत्यु हो जाने के उपरान्त उसके चाचा जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ही उसके संरक्षक थे। बाल्यावस्था में नियमित शिक्षा के अभाव में यद्यपि अलाउद्दीन निरक्षर था, फिर भी वह अत्यन्त प्रतिभावान था। उसकी प्रतिभा से प्रभावित होकर जलालुद्दीन ने अपनी पुत्री का विवाह उससे किया था।
  • 1290 ई. में जलालुद्दीन ने उसे अमीर-ए-तुजुक पद प्रदान किया।
  • 1292 ई. में सुल्तान जलालुद्दीन की अनुमति से अलाउद्दीन ने भिलसा पर आक्रमण किया और अतुल धन सम्पदा को जीता।
  • 1294 ई में अलाउद्दीन ने देवगिरि पर आक्रमण किया और सुल्तान जलालुद्दीन से छिपाकर अपार धन सम्पत्ति प्राप्त किया था।
  • देवगिरि की विजय से अलाउद्दीन की सुल्तान बनने की इच्छा प्रबल हो उठी और उसने 19 जुलाई, 1296 ई. को धोखे से सुल्तान जलालुद्दीन की हत्या करके स्वयं सत्ता हस्तगत कर ली।
  • 21 अक्टूबर, 1296 को अलाउद्दीन स्वयं को कड़ा मानकपुर में सुल्तान घोषित कर दिया और दिल्ली में बलबन के लाल महल में राज्याभिषेक किया गया।
  • अलाउद्दीन की प्रारम्भिक इच्छा एक नवीन धर्म चलाने की तथा विश्वविजेता बनने की थी किन्तु काजी अलाउल्मुल्क के परामर्श से उसने इन दोनों योजनाओं को त्याग दिया।
  • अलाउद्दीन का महान सेनापति मलिक काफूर गुजरात विजय के दौरान नुसरत खाँ द्वारा 1000 दीनार में खरीदा गया, जिससे उसे हजारदीनारी भी कहा जाता था। अलाउद्दीन दिल्ली सल्तनत का प्रथम सुल्तान था जिसने दक्षिण भारत में विजय प्राप्त की थी। अलाउद्दीन के दक्षिण भारतीय अभियान का नेतृत्व सेनापति मलिक काफूर ने किया था।
  • तेलंगाना अभियान में वहाँ के शासक प्रताप रूद्रदेव द्वितीय ने मलिक काफूर को विश्व प्रसिद्ध कोहिनूर हीरा भेंट किया, जिसे काफूर ने अलाउद्दीन को भेंट कर दिया।
  • अलाउद्दीन खिलजी ने 1311 ई. का कुतुबमीनार के निकट उसे दोगुने आकार की एक मीनार बनवाने का कार्य प्रारम्भ किया था परन्तु वह उसे पूरा नहीं कर सका।
  • सर्वप्रथम उलेमा वर्ग के प्रभाव तथा मार्ग-प्रदर्शन से स्वतन्त्र होकर राज्य करने का श्रेय अलाउद्दीन को ही प्राप्त है।
  • अलाउद्दीन का शासन काल मंगोलों के भयानक आक्रमणों के लिए भी विख्यात है। मंगोलों से निपटने के लिए अलाउद्दीन ने बलबन की लौह व रक्त की नीति अपनायी गयी थी।
  • अलाउद्दीन ने अलाई दरवाजा, हौजखास, सीरी फोर्ट, जमात खाना मस्जिद का निर्माण करवाया। मंगोल आक्रमण से सुरक्षा हेतु 1304 ई. में दिल्ली में सिरी को राजधानी बनायी तथा किलेबंदी करायी गयी।
  • उसने अपने सेनापति गाजी मलिक द्वारा उत्तर-पश्चिमी सीमा को मजबूती प्रदान करायी उसने सिकन्दर-ए-सानी खिताब प्राप्त किया।
  • सैनिकों को नकद वेतन दिये जाने की शुरूआत हुई थी।
  • प्रथम बार घोड़ों को दागने की प्रथा तथा सैनिकों के लिए हुलिया प्रणाली की शुरूआत की थी। अलाउद्दीन ने किसी भी विद्रोह की आशंका की समाप्ति के लिए शराब तथा अन्य मादक पदार्थों पर रोक लगा दी और सामाजिक एवं वैवाहिक रिश्तों (उच्च परिवारों के बीच) पर भी रोक लगा दी।
  • उसने भूमि की उत्पादकता के आधार पर कर निर्धारित किये तथा भूमि को बिस्वा में मापने की प्रथा शुरू की।
  • राज्य को उत्पादन या बिस्वा का आधा हिस्सा मिलता था।
  • गृहकर घरी तथा चारागाह पर चरी जैसे नए कर लागू किये गए।
  • राजस्व एकत्र करने के लिए मुस्तखराज’ नामक अधिकारी की नियुक्ति की गयी।
  • अलाउद्दीन ने बाजार में सभी आवश्यक वस्तुओं के कीमत निर्धारित कर दिये थे।
  • किसी भी प्रकार की बेईमानी करने वाले को कठोर दण्ड मिलता था।
  • अलग-अलग 4 बाजार स्थापित किये गये थे।
    1. खाद्यान्न बाजार, 2. निर्मित वस्तु बाजार, 3. सामान्य व दैनिक वस्तु बाजार तथा 4. पशु व गुलाम बाजार।
  • उसके दरबार में अमीर खुसरोहसन दहलवी जैसे कवि थे।
  • अमीर खुसरो ने सितार का आविष्कार किया व वीणा को संशोधित किया था।
  • 4 जनवरी, 1316 को अलाउद्दीन का निधन हो गया इसे दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर उसके मकबरे में दफनाया गया।

Download

कुतुबुद्दीन ऐबक Qutubuddin Aibak

फिरोजशाह तुगलक(1351 ई.-1388 ई.) – Firoz Shah Tughlaq History in Hindi

मोहम्मद बिन तुगलक (1325 ई.-1351 ई.) | Muhammad bin Tuglaq History in Hindi

गयासुद्दीन तुगलक (तुगलक वंश का संस्थापक) | Gayasuddin Tuglaq History in Hindi

अलाउद्दीन मसूदशाह Alauddin masudShah || History of masudShah

Bahramshah बहरामशाह का इतिहास || History of Bahramshah

Razia Sultan रजिया सुल्तान का इतिहास || History of Razia Sultan

सुल्तान रुकनुद्दीन फ़िरोज़ का इतिहास || History of ruknuddin firoz

इल्तुत्मिश का इतिहास | Iltutmish History PDF Download in Hindi

द्वितीय विश्व युद्ध क्यों हुआ था, इसके कारण व परिणामप्र

थम विश्व युद्ध के कारण,परिणाम,युद्ध का प्रभाव,प्रथम विश्व युद्ध और भारत

पुनर्जागरण का अर्थ और पुनर्जागरण के कारण

1917 की रूसी क्रांति

अमेरिकी क्रांति के कारण

पुनर्जागरण काल प्रश्नोत्तरी

दोस्तों Currentshub.com के माध्यम से आप सभी प्रतियोगी छात्र नित्य दिन Current Affairs Magazine, GK/GS Study Material और नए Sarkari Naukri की Syllabus की जानकारी आप इस Website से प्राप्त कर सकते है. आप सभी छात्रों से हमारी गुजारिश है की आप Daily Visit करे ताकि आप अपने आगामी Sarkari Exam की तैयारी और सरल तरीके से कर सके.

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

Leave a Comment