GK/GS

कामागतामारू की घटना- For UPSC,IAS,PCS And Other Competitive Exams

कामागतामारू की घटना
कामागतामारू की घटना
 

कामागतामारू की घटना-Hello friends Welcome to wikimeinpedia.com, जैसा की आप सभी लोग जानते है हम आपके लिए कुछ न कुछ taiyari से सम्बंधित study material लेकर आते ही रहते है जो की आप सभी तैयारी कर रहे छात्र/छात्राओ के लिए महत्वपूर्ण है| प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए आप सभी को अच्छे notes तथा study materials की जरूरत होती है, आज हम प्रतियोगी छात्रों के लिये “ कामागतामारू की घटना ” शेयर कर रहें है. आप सभी की जानकारी के लिए बता दें कि ये बुक में आने वाले सभी Exam जैसे- SSC, SSC 10+2,BANK, SBI PO, UPSC, POLICE,NDA,CAT,GATE, CPO, IBPS PO और अन्य प्रतियोगी परिक्षों के लिए बहुत ही उपयोगी और महत्वपूर्ण है.“ कामागतामारू की घटना ”जो share कर रहे है, जो Government Job में आपके लिये बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा.

इसे भी पढ़े…

इसकी PDF डाउनलोड करने के लिए अंत में दिये गये लिंक पर क्लिक करें

कामागतामारू की घटना

  • कामागतामारू कोयला ढोने वाला भाप चालित जापानी समुद्री जहाज था जिसे हांगकांग में रहने वाले व्यापारी बाबा गुरदित्त सिंह ने खरीदा था। वर्ष 1908 में कना
  • डा सरकार ने प्रवासियों को रोकने के लिए एक आदेश पारित किया था जिसके तहत वे लोग ही कनाडा आ सकते थे जिनका जन्म कनाडा में हुआ हो या वहाँ के नागरिक हो।
  • यह आदेश विशेष रूप से भारतीयों को रोकने के लिए दिया गया था।
  • इस आदेश को व्यक्तिगत चुनौती मान कर गुरदित्त कामागतामारू में 340 सिखों , 24 मुस्लिमों और 12 हिंदुओं को लेकर 23 मई 1914 को कनाडा के वैंकूवर पोर्ट पर पहुंचे।
  • वहाँ पर जहाज को घेर लिया गया और नस्लीय आव्रजन क़ानूनों के तहत 20 कनाडाई नागरिकों के अलावा बाक़ियों को उतरने ही नहीं दिया गया और जहाज पर खाने पीने की आपूर्ति बंद कर दी गयी।
  • यह पूरा मामला कोर्ट में गया किन्तु फैसला कनाडा सरकार के पक्ष में गया। इसके दो महीने बाद 23 जुलाई 1914 को जहाज भारत लौट गया।
  • जब जहाज कलकत्ता के बजबज घाट पर पहुंचा तो 27 सितम्बर 1914 को अंग्रेजों द्वारा की गई फायरिंग में 19 लोगों की मौत हो गयी। इस घटना ने आजादी की लहर को गति प्रदान की।
  • इस घटना की स्मृति में भारत सरकार ने 2014 में 100 रुपये का एक सिक्का जारी किया था और वर्ष 2016 में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कामागतामारू की अमानवीय त्रासदी के लिए संसद में क्षमा मांगी।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: wikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

Leave a Comment