Uncategorized

गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें (www.kisaan.net Ganna Parchi Online Calendar)

गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें (www.kisaan.net Ganna Parchi Online Calendar)
गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें (www.kisaan.net Ganna Parchi Online Calendar)

गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें (www.kisaan.net Ganna Parchi Online Calendar)

गन्ना पर्ची कैलेंडर कैसे देखें (Ganna Parchi Calendar)सरकार नें गन्ना किसानों के हितो को ध्यान में रखते हुए एक नई सुविधा आरंभ की है, अर्थात एक वेबसाइट (http://www.kisaan.net) शुरू की है, जिसके माध्यम से सभी गन्ना किसान इस वेबसाइट पर अपनी गन्ना सप्लाई से सम्बन्धित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है । इसके द्वारा गन्ना कृषक किसी भी जगह बैठकर इन्टरनेट के माध्यम से अपनी चीनी मिल से सम्बंधित सर्वे, पर्ची निर्गमन, तौल, भुगतान एवं विकास सम्बंधी समस्त जानकारियां प्राप्त कर सकते है, जिससे गन्ना किसानों के समय की बचत के साथ-साथ धन व्यय में कमी आयेगी । आइये आगे जानते है, कि आप अपनी गन्ना पर्ची कैसे देख सकते है ?

 

इसे भी पढ़ें…

किसान गन्ना कैलेंडर (Ganna Calendar)

अभी तक गन्ना किसानों को भुगतान प्राप्त करनें में अनेक प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता था, किसानों को मिलनें वाले इस धन के लिए कार्यालयों में कई बार जाना पड़ता था, जिससे किसानों के अन्दर निरंतर निराशा उत्पन्न होती जा रही थी | समय से भुगतान न प्राप्त होनें पर इसका सीधा प्रभाव फसल पर पड़ रहा था | किसानों की इस समस्या को देखते हुए सरकार द्वारा यह सुविधा प्रारंभ की गयी है |  अब गन्ने की पर्चियों की पूरी जानकारी वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल, कंप्यूटर अथवा साइबर कैफे से प्राप्त कर सकते है ।

kisaan.net पर गन्ना पर्ची कैसे देखें

  • सबसे पहले आपको गूगल में kisaan.net ओपन करे

गन्ना पर्ची कैसे देखे

  • वेबसाइट ओपन होने के बाद साईट पर दिए हुए अंको को भरे

  • इसके पश्चात आपको अपना क्षेत्र, फैक्ट्री का नाम अंकित करे

  • इसके बाद आपको किसान लाग इन पर क्लिक करे

kisan login

  • वर्ष का चयन करे

इसके बाद आपके सामने सभी ब्यौरा आ जायेगा

This image has an empty alt attribute; its file name is गन्ना-पर्ची-कैलेंडर-compressed-1.jpg

 

यहाँ आपको हमनें ऑनलाइन गन्ना पर्ची और कैलेंडर (Calendar) देखनें के बारें में बताया, यदि इस जानकारी से सम्बन्धित आपके मन में किसी प्रकार का प्रश्न आ रहा है, अथवा इससे सम्बंधित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो कमेंट बाक्स के माध्यम से पूँछ सकते है,  हम आपके द्वारा की गयी प्रतिक्रिया और सुझावों का इंतजार कर रहें है |

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimerwikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

Leave a Comment