12 Class NCERT

कक्षा 11 भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ठोसों के यांत्रिक गुण

ठोसों के यांत्रिक गुण
ठोसों के यांत्रिक गुण

कक्षा 11 भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ठोसों के यांत्रिक गुण

भौतिक विज्ञान विषय की अच्छी तैयारी के लिए कक्षा 11 भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ठोसों के यांत्रिक गुण यहाँ प्राप्त कर सकते हैं। ऐसे छात्र जो भौतिक विज्ञान विषय की परीक्षाओं में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते है उन्हें अपनी तैयारी के लिए यहाँ ठोसों के यांत्रिक गुण के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर मिल जाएंगे। महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर की जानकारी किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए आवश्यक होती है। इस पेज में NCERT Book के यूनिट 9 – ठोसों के यांत्रिक गुण के महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तर प्राप्त कर सकते हैं।

कक्षा 12 भौतिकी विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – किरण प्रकाशिकी एवं प्रकाशिक यंत्र 

कक्षा 11 भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – द्रवों के यांत्रिकी गुण

इसे भी पढ़े…

श्रोत – राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसन्धान और प्रशिक्षण परिषद् 
कक्षा: 11 
विषय: भौतिक विज्ञान 
अध्याय: यूनिट 9 – ठोसों के यांत्रिक गुण

कक्षा 11 भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ठोसों के यांत्रिक गुण

कक्षा 11 भौतिक विज्ञान विषय के यूनिट 9 – ठोसों के यांत्रिक गुण के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर यहाँ प्राप्त करें।

बहु विकल्पीय प्रश्न I (MCQ I)

9.1- किसी आदर्श द्रव का अवरूपण गुणांक होता है-
(a) अनंत
(b) शून्य
(c) एकांक
(d) कोई परिमित, छोटा, शून्येतर नियतमान

9.2- यदि किसी तार की अपनी मूल लंबाई घटकर आधी रह जाती है, तो वह अधिकतम लोड, जो यह तार बिना टूटे सहन कर सकता है।
(a) दोगुना
(b) आधा
(c) चार गुना
(d) उतना ही (समान)

9.3- किसी तार का ताप दोगुना कर दिया जाता है तो इसका यंग प्रत्यास्थता गुणांक
(a) भी दोगुना हो जाएगा
(b) चार गुना हो जाएगा (c) वही रहेगा
(d) घट जाएगा।

9.4- किसी कमानी के एक सिरे पर लोड अनुप्रयुक्त करके इसे खींचा जाता है। कमानी में उत्पन्न विकृति है-
(a) आयतनी
(b) अवरूपण
(c) अनुदैर्ध्य एवं अवरूपण
(d) अनुदैर्ध्य

9.5- M द्रव्यमान की कोई दृढ़ छड़ तीन तारों, जिनमें प्रत्येक की लंबाई l है, पर सममित रूप से टिकी है। इनमें दोनों सिरों वाले तार काॅपर के तथा मध्य वाला तार आयरन का है। यदि प्रत्येक में तनाव समान रहता है, तो इन तारों के व्यासों का अनुपात बराबर है

9.6- लंबाई 2L, अनुप्रस्थ काट क्षेत्राफल A के किसी मृदू इस्पात के तार को इसकी प्रत्यास्थता सीमा के भीतर दो स्तंभों के बीच क्षैतिजतः तानित किया जाता है। कोई द्रव्यमान (चित्र के अनुसार) m इसके मध्य बिंदु से निलंबित किया जाता है। तार में विकृति है-

9.7- किसी आयताकार फ्रेम को दो समान लंबाई की डोरियों द्वारा दो अवलंबों से सममित रूप से निलंबित किया जाना है (चित्र के अनुसार)। इसे नीचे दिए तीन ढंगों से किया जा सकता है- डोरी में तनाव-

(a) सब प्रकरणों में समान होगा।
(b) (a) में सबसे कम होगा।
(c) (b) में सबसे कम होगा।
(d) (c) में सबसे कम होगा।

9.8- सर्वसम विमाओं की दो बेलनाकार छड़ें जिनमें – एक रबड़ की और दूसरी स्टील की है, पर विचार कीजिए। दोनों छड़ों का एक सिरा छत से दृढ़तापूर्वक जड़ दिया गया है।
प्रत्येक छड़ के मुक्त सिरे के केंद्र पर कोई द्रव्यमान m संलग्न किया गया है।
(a) दोनों छडों में वृद्धि होगी और इसकी आकृति परिवर्तित होगी।
(b) स्टील की छड़ में वृद्धि होगी व उसकी आकृति परिवर्तित होगी परंतु रबड़ की छड़ में केवल वृद्धि होगी।
(c) स्टील की छड़ में, आकृति में बोधगम्य परिवर्तन हुए बिना वृद्धि होगी, परंतु रबड़ की छड़ में वृद्धि होगी तथा इसके निचले सिरे की आकृति दीर्घवृत्त में परिवर्तित हो जाएगी।
(d) स्टील की छड़ में, आकृति में बोधगम्य परिवर्तन हुए बिना वृद्धि होगी, परंतु रबड़ की छड़ में वृद्धि होगी तथा इसका निचला किनारा केंद्र पर पतला होकर नोंक बन जाएगा।

बहु विकल्पीय प्रश्न -II (MCQ II)

9.9- चित्र में दो पदार्थों के प्रतिबल-विकृति वक्र दर्शाए गए हैं, (समान स्केल मानिए)।

(a) पदार्थ (i) की तुलना में पदार्थ (ii) अधिक प्रत्यास्थ है और इस प्रकार पदार्थ (ii) अधिक भंगुर है।
(b) पदार्थ (i) एवं पदार्थ (ii) दोनों बराबर प्रत्यास्थ तथा बराबर भंगुर हैं।
(c) पदार्थ (i) की तुलना में पदार्थ (ii) विकृति के अधिक क्षेत्र में प्रत्यास्थ रहता है।
(d) पदार्थ (ii) की तुलना में पदार्थ (i) अधिक भंगुर है।

9.10- कोई तार छत से लटका है तथा दूसरे सिरे पर लटके भार F के द्वारा तानित है। छत द्वारा तार पर लगाया गया बल लटकाए गए भार के समान एवं विपरीत है।
(a) तार की किसी भी अनुप्रस्थ काट A पर तनन प्रतिबल F/A है।
(b) तार की किसी भी अनुप्रस्थ काट पर तनन प्रतिबल शून्य है।
(c) तार की किसी भी अनुप्रस्थ काट A पर तनन प्रतिबल 2F/A है।
(d) तार की किसी भी अनुप्रस्थ काट A पर तनन प्रतिबल F है।

9.11- l लंबाई तथा उपेक्षणीय द्रव्यमान की कोई छड़ अपने दो सिरों पर समान लंबाई दो तारों से लटकाई गई है जिनमें एक तार स्टील (तार A) का तथा दूसरा एल्यूमिनियम (तार B) का है (चित्र के अनुसार) तार A तथा B की अनुप्रस्थ काट के क्षेत्रफल क्रमशः 1.0 mm² तथा 2.0 mm² हैं।

(a) दोनों तारों में समान प्रतिबल के लिए किसी द्रव्यमान m को तार A के निकट निलंबित करना चाहिए।
(b) दोनों तारों में समान प्रतिबल के लिए द्रव्यमान m को तार B के निकट निलंबित करना चाहिए।
(c) दोनों तारों में समान प्रतिबल के लिए द्रव्यमान m को तार के मध्य पर निलंबित करना चाहिए।
(d) दोनों तारों में समान विकृति के लिए द्रव्यमान m को तार A के निकट निलंबित करना चाहिए।

9.12- किसी आदर्श द्रव के लिए
(a) आयतन गुणांक अनंत होता है।
(b) आयतन गुणांक शून्य होता है। (c) अवरूपण गुणांक अनंत होता है।
(d) अवरूपण गुणांक शून्य होता है।

9.13- समान व्यास के काॅपर एवं स्टील के तारों को सिरे से सिरा मिलाकर जोड़ा गया है। इस
संयुक्त तार पर कोई विरूपक बल F आरोपित किया जाता है जो इसमें 1cm की कुल
वृद्धि कर देता है। इन दोनों तारों में-
(a) समान प्रतिबल होता है।
(b) विभिन्न प्रतिबल होता है।
(c) समान विकृति होती है।
(d) विभिन्न विकृतियाँ होती हैं।

अति लघु उत्तरीय प्रश्न (VSA)

9.14- रबड़ की तुलना में स्टील का यंग गुणांक काफी अधिक है। समान अनुदैर्ध्य विकृति के
लिए किस में तनन प्रतिबल अधिक होगा?

9.15- क्या प्रतिबल सदिश राशि है?

9.16- स्टील तथा काॅपर की सर्वसम कमानियों को बराबर समान रूप में खींचा जाता है। किस पर अधिक कार्य करना होगा?

9.17- पूर्णतः दृढ़ पिंड के लिए यंग गुणांक क्या होता है?

9.18- पूर्णतः दृढ़ पिंड के लिए आयतन गुणांक क्या होता है?

लघु उत्तरीय प्रश्न (SA)

9.19- बल F तथा त्रिज्या r के तार के एक सिरे को दृढ़तापूर्वक जकड़ा गया है। जब इस तार के दूसरे सिरे को बल F द्वारा खींचा जाता है, तो इसकी लंबाई में स वृद्धि हो जाती है। उसी पदार्थ के 2L लंबाई तथा 2r त्रिज्या के तार को 2F बल से खींचा जाता है। इस तार में वृद्धि परिकलित कीजिए।

9.20- दोनों सिरों पर दृढ़तापूर्वक जकड़ी गई 1 m लंबाई तथा 1 cm² अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल की स्टील (Y = 2.0 × 10¹¹ Nm⁻²; तथा α = 10⁻⁵⁰ C⁻¹) की छड़ को 0°C से 200°C तक इस प्रकार गर्म किया गया है कि न तो इसकी लंबाई में वृद्धि हो न ही यह मुड़े। छड़ में उत्पन्न तनाव कितना है?

9.21- किसी गहरे समुंद्र में एक रबड़ की गेंद को कितनी गहराई तक ले जाएँ कि इसका आयतन 0.1% घट जाए (रबड़ का आयतन प्रत्यास्थता गुणांक 9.8×10⁸ N m⁻²; तथा समुंद्र के जल का घनत्व 10³ kg m⁻³]

9.22- कोई ट्रक 9.1 m लंबी 5mm त्रिज्या की स्टील की तार द्वारा खाई में फँसी किसी कार
को बाहर खींच रहा है। जब कार गति करना आरंभ करती है तब तार में तनाव 800N है। तार की लंबाई में कितनी वृद्धि हुई? (स्टील का यंग गुणांक 2 × 10¹¹ Nm⁻²)

9.23- दो सर्वसम गेंदें जिनमें से एक हाथी दाँत की है तथा दूसरी गीली मिट्टी की है। समान ऊँचाई से पृथ्वी पर गिराई जाती हैं। इनमें से कौन-सी पृथ्वी से टकराकर अधिक ऊँचाई तक ऊपर उठेगी और क्यों?

दीर्घ उत्तरीय प्रश्न (LA)

9.24- स्टील की लंबी छड़ पर विचार कीजिए जिसके सिरों पर लंबाई के अनुदिश लगे बल F के कारण तनन प्रतिबल है (चित्र के अनुसार)। एक ऐसे तल पर विचार कीजिए जो लंबाई से θ कोण बनाता है। इस तल पर तनन-प्रतिबल तथा अवरूपण-प्रतिबल क्या है?
(a) किस कोण के लिए तनन प्रतिबल अधिकतम है?
(b) किस कोण के लिए अवरूपण प्रतिबल अधिकतम है?

9.25- (a) किसी स्टील के तार का प्रति एकांक लंबाई द्रव्यमान µ तथा इसकी वृत्तीय अनुप्रस्थकाट की त्रिज्या 0.1 cm है। क्षैतिज रखकर मापने पर इसकी लंबाई 10 m है। इस तार को दीवार में लगे हुक से उर्ध्वाधरतः लटकाया गया है तथा निचले मुक्त सिरे से 25 kg का कोई द्रव्यमान लटकाया जाता है। यह मानते हुए कि तार एक समान है तथा अनुप्रस्थ विकृतियाँ << अनुदैर्ध्य विकृतियाँ, तार की लंबाई में वृद्धि ज्ञात कीजिए। स्टील का घनत्व 7860 kg m⁻³ है। (यंग गुणांक Y=2×10¹¹ Nm⁻²)
(b) यदि स्टील की पराभव सामर्थ्य 2.5×10⁸ Nm⁻² है, तो तार के निचले सिरे से अधिकतम कितना लटकाया जा सकता है?

9.26- लंबाई 2l, अनुप्रस्थ काट क्षेत्रफल A तथा द्रव्यमान M की कोई स्टील की छड़ अपने केंद्र से गुजरने वाले अक्ष के परितः क्षैतिज तल में घूर्णन कराई जाती है। यदि स्टील का यंग गुणांक Y है, तो छड़ की लंबाई में वृद्धि ज्ञात कीजिए। (छड़ को एक समान मानिए)।

9.27- कोई समबाहु त्रिभुज ABC दो तांबे की छड़ों AB तथा BC एवं एक एल्यूमिनियम की छड़ AC से मिलकर बना है। इसे इस प्रकार तप्त किया जाता है कि इसकी प्रत्येक भुजा के ताप में ∆T वृद्धि होती है। कोण ABC में परिवर्तन ज्ञात कीजिए। तांबे का रैखिक प्रसार गुणांक α₁ तथा एल्यूमिनियम का रैखिक प्रसार गुणांक α₂ है।

9.28- प्रकृति में, प्रायः संरचनात्मक अवयवों के क्षय का कारण तनन अथवा संपीडन विकृतियों के बजाय ऐंठन अथवा बंकन के कारण उत्पन्न विशाल बल आघूर्ण होते हैं। संरचनाओं के इस प्रकार भंग होने की प्रक्रिया को आकुंचन कहते हैं तथा वृक्षों जैसी विशाल बेलनाकार संरचनाओं के प्रकरणों में यह बल-आघूर्ण अपने स्वयं के भार के कारण उत्पन्न होकर संरचना को बंकित कर देता है। अतः गुरुत्व केंद्र से गुजरने वाली ऊर्ध्वाधर रेखा संरचना के आधार से नहीं गुजरती। इस बंकन के कारण वृक्ष की केंद्रीय अक्ष के परितः

त्रिज्या तथा R वृक्ष की लंबाई के अनुदिश गुरुत्व केंद्र युक्त बंकित पृष्ठ (उदासीन पृष्ठ की वक्रता त्रिज्या है)। वृक्ष के तने की किसी दी गयी त्रिज्या के लिए वृक्ष की क्रांतिक ऊँचाई का आकलन कीजिए।

9.29- कमानी स्थिरांक k तथा उपेक्षणीय द्रव्यमान की किसी प्रत्यास्थ डोरी से m द्रव्यमान का
कोई पत्थर बंधा है। अतानित डोरी की लंबाई L तथा द्रव्यमान उपेक्षणीय है। डोरी का दूसरा
सिरा बिंदु P पर किसी कील से जुड़ा है। आरंभ में पत्थर बिंदु P के तल में है। पत्थर
को बिंदु P से ऊर्ध्वाधर गिराया जाता है।
(a) शीर्ष से वह दूरी y ज्ञात कीजिए जब पत्थर पहली बार किसी क्षण के लिए विराम
में आ जाता है।
(b) इस पात में पत्थर द्वारा प्राप्त अधिकतम वेग क्या है?
(c) निम्नतम बिंदु पर पहुँचने पर पत्थर की गति की प्रकृति क्या होगी?

उत्तरमाला अध्याय 9 (ठोसों के यांत्रिक गुण)

इस पेज पर दिए गए कक्षा 11 भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर – ठोसों के यांत्रिक गुण की सहायता से छात्रों की तैयारी अच्छे तरीके से हो सकती है। परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए और अपनी तैयारी सुदृढ़ तरीके से करने के लिए छात्र इस पेज पर दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न-उत्तरों को देख सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimerwikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

Leave a Comment