GK/GS History IAS

पुरंदर की संधि शिवाजी – Answers with solution in hindi

पुरंदर की संधि शिवाजी – Answers with solution in hindi-Hello Everyone, जैसा की आप सभी जानते हैं कि हम यहाँ आप सभी के लिए wikimeinpedia.com हर दिन बेस्ट से बेस्ट स्टडी मटेरियल शेयर करते हैं. जिससे की आप की परीक्षा की तैयारी में कोई समस्या न हो.आज हम आप सभी के साथ पुरंदर की संधि शिवाजी – Answers with solution in hindi  शेयर कर रहे है । जो छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं वह सभी छात्र पुरंदर की संधि शिवाजी – Answers with solution in hindi की मदद से अपने होने वाले आगामी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे ढंग से कर सकते हैं ।

पुरंदर की संधि

पुरंदर की संधि

जरुर पढ़े… 

पुरंदर की संधि की प्रमुख शर्तें क्या थी

बंगाल कौंसिल ने प्रथम आंग्ल-मराठा युद्ध बंद करने का आदेश दिया था, फिर भी युद्ध बंद नहीं हुआ। तब बंगाल कौंसिल ने कर्नल अप्टन(Upton) को मराठों से बातचीत करने पूना भेजा। अप्टन के पूना पहुँचते पर युद्ध बंद हो गया। पूना में अप्टन और मराठों के बीच मतभेद उत्पन्न हो गये, क्योंकि अप्टन ने राघोबा को सौंपने से इन्कार कर दिया तथा वह सालसेट और बसीन पर अधिकार बनाये रखना चाहता था।अतः वार्ता असफल हुई। और युद्ध पुनः शुरु हो गया।मराठों ने बङी वीरता का प्रदर्शन किया किन्तु दुर्भाग्य से पेशवा का विद्रोही मराठा सरदार सदाशिव एक दूसरे मोर्चे पर मराठों के विरुद्ध आ धमका।मराठे दो मोर्चों पर युद्ध नहीं कर सके और उन्होंने अंग्रेजों से 1मार्च,1776 को पुरंदर की संधि कर ली।

पुरंदर की संधि( 1मार्च,1776 )

  • अंग्रेजों ने राघोबा के लिए जो रकम खर्च की है, उसके लिए मराठा अंग्रेजों को 12 लाख रुपये देंगे।
  • सूरत की संधि को रद्द कर दिया गया।मराठों ने राघोबा को 3लाख 15हजार रुपये वार्षिक पेंशन देना स्वीकार कर लिया।
  • राघोबा अब कोई सेना नहीं रखेगा तथा गुजरात में कोपरगाँव में जाकर बस जायेगा।
  • युद्ध में अंग्रेजों ने जो क्षेत्र प्राप्त किये हैं वे अंग्रेजों के पास ही रहेंगे।

इस संधि पर मराठों की ओर से सूखराम बापू ने तथा अंग्रेजों की तरफ से कर्नल अप्टन ने हस्ताक्षर किये। किन्तु बंबई सरकार तथा वॉरेन हेस्टिंग्ज इस संधि को स्वीकार करने को तैयार नहीं थे। इसी बीच मराठों ने विद्रोही सदाशिव को पकङ लिया तथा उसकी हत्या कर दी। अब मराठे अंग्रेजों से निपटने के लिए तैयार थे। स्थिति उस समय और भी अधिक जटिल हो गई, जब 1778 में एक फ्रांसीसी राजदूत सैण्ट लुबिन फ्रांस के सम्राट का पत्र लेकर मराठा दरबार में पहुँचा,मराठों ने उसका शानदार स्वागत किया, किन्तु जब अंग्रेज राजदूत मॉटसन पूना पहुँचा तो उसका कोई विशेष स्वागत नहीं किया गया ।अतः यह अफवाह फैलने लगी कि मराठों व फ्रांसीसियों में संधि हो गई। उधर मॉटसन ने मराठा दरबार के एक मंत्री मोरोबा को अपनी ओर मिलाकर नाना फङनवीस और सुखराम बापू में फूट डलवा दी। सुखराम बापू, जो पुरंदर की संधि का हस्ताक्षरकर्त्ता था, उसने गुप्त रूप से बंबई सरकार को लिखा कि राघोबा को पेशवा बनाने में वह भी मदद देने को तैयार है। अतः बंबई सरकार ने कहा कि चूँकि पुरंदर की संधि पर हस्ताक्षर करने वाला स्वयं हमारे निकट आ रहा है, इसलिए पुनः युद्ध चालू करने पर संधि का उल्लंघन नहीं माना जा सकता। बंगाल कौंसिल ने इसका विरोध किया, किन्तु वॉरेन हिस्टिंग्ज ने बंबई सरकार का समर्थन किया। यद्यपि मराठों ने स्पष्ट कर दिया कि फ्रांसीसियों के साथ उनकी कोई संधि नहीं हुई है तथा सैंट लुबिन को भी वापिस भेज दिया गया है। किन्तु हेस्टिंग्ज ने मार्च,1778 में बंबई सरकार को युद्ध करने का अधिकार प्रदान कर दिया।

पुरंदर की संधि मराठा और मुगलों के बीच हुई। इसमें मुगलों की तरफ से किसने संधि की?

[A] जयसिंह प्रथम
[B] जय सिंह द्वितीय
[C] अमरसिंह
[D] इनमें से कोई नहीं
Correct Answer: A [जयसिंह प्रथम]

Notes:

पुरंदर की संधि 11 जून 1665 को हुई। यह मराठा और मुगलों के बीच हुई। इसमें मुगलों की तरफ से जयसिंह प्रथम थे। इसके बाद शिवाजी को अपने कई किले मुगलों को देने पड़े।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: wikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

Leave a Comment