Current Affair

भारतीय अर्थव्यवस्था 2020| करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर 2020

भारतीय अर्थव्यवस्था 2020 | economy current affairs in hindi
भारतीय अर्थव्यवस्था 2020 | economy current affairs in hindi

भारतीय अर्थव्यवस्था 2020| करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर 2020

भारतीय अर्थव्यवस्था 2020| करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर 2020-Hello Friends, wikimeinpedia.com पर आपका स्वागत है,जैसा की आप सभी जानते हैं की हम आप सभी छात्र-छात्राओं  लिए प्रतिदिन Competitive exams से सम्बंधित जानकारियां शेयर करते हैं| दोस्तों आज हम आप सभी छात्रों के लिए एक बार फिर से  Economics की बहुत ही महत्वपूर्ण PDF Notes शेयर कर रहे हैं जिसका नाम भारतीय अर्थव्यवस्था 2020| करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तर 2020 MCQS ” है| इसमें Economic के उन सभी points को बहुत ही बेहतर तरीके से focus गया है जो NET/JRF, PGT, LECTURER AND TEACHER आदि exam में पूछे जाते है इसका pdf format download करके आप पढ़ सकते है यह हमारी Hindi भाषा में दिया गया है।

इसे भी पढ़ें…

1. हाल ही में किस देश में 80 ट्रिलियन घनफुट प्राकृतिक गैस का विशाल भंडार मिला है? – यूएई
2. हाल ही में किस राज्य ने ‘मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि’ योजना लांच की है? – हरियाणा
3. सरकार ने केंद्रीय बजट 2020-21 में स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) का बजट 540 करोड़ रुपये से बढ़ाकर करीब कितने करोड़ रुपये कर दिया है? – 600 करोड़ रुपये
4. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वर्ष 2024 तक देश में कितने नए एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की है? – 100
5. केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय ने हाल ही में किसे एअर इंडिया का चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर (सीएमडी) नियुक्त किया है? – राजीव बंसल
6. हाल ही में अनुभवी राजनयिक अजय बिसारिया को किस देश में भारतीय उच्चायुक्त नियुक्त किया गया? – कनाडा
7. ओडिशा सरकार ने हाल ही में राज्य के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में कितने प्रतिशत की बढ़ोतरी की है? – पांच प्रतिशत
8. भारत और पुर्तगाल ने हाल ही में समुद्री, बौद्धिक संपदा अधिकार, हवाई क्षेत्र और वैज्ञानिक अनुसंधान क्षेत्र में कितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए? – सात
9. भारत में किस तारीख से भारत यूरो-VI मानक डीज़ल एवं पेट्रोल का उपयोग आरंभ किया जायेगा? – 01 अप्रैल
10. किस राज्य सरकार द्वारा ‘थाई मांगुर’ मछली के उत्पादन केन्द्रों को नष्ट करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया है? – महाराष्ट्र
11. हाल ही में केंद्र सरकार ने तीन सरकारी बीमा कंपनियों में कितनी राशि निवेश करने हेतु मंज़ूरी दे दी है? – 2500 करोड़ रुपए
12. ओएनजीसी और एचपीएल ने किस कंपनी में 34.56 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की घोषणा की है? – पेट्रोनेट MHB
13. सार्वजनिक उपक्रम सर्वेक्षण 2018-19 के अनुसार इस अवधि में सबसे अधिक मुनाफे वाली कंपनी कौन सी है? – ओएनजीसी
14. हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा जारी घोषणा के अनुसार नये एक रुपये के नोट पर किसके हस्ताक्षर होंगे? – वित्त सचिव
15. केंद्रीय श्रम और रोज़गार मंत्रालय ने श्रमिकों व रोज़गार प्रदाताओं की शिकायतों का निवारण करने हेतु किस नाम से एक पोर्टल लॉन्च किया है? – संतुष्ट पोर्टल
16. किस राज्य द्वारा हाल ही में नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाएं प्रदान करने के लिए ‘जनसेवक’ नामक योजना आरंभ की गई है? – कर्नाटक
17. हाल ही में किस देश ने भारत, बांग्लादेश और मालदीव से आने वाले पर्यटकों पर ‘सतत विकास टैक्स’ लगाने की घोषणा की है? – भूटान
18. वरिष्ठ राजनयिक गोपाल बागले को हाल ही में किस देश में भारत का उच्चायुक्त नियुक्त किया गया? – श्रीलंका
19. साख निर्धारण और बाजार अनुसंधान कंपनी मूडीज इनवेस्टर्स सर्विस ने 2020 के लिये भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान घटाकर कितने प्रतिशत कर दिया है? – 5.4 प्रतिशत
20. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने कितने करोड़ रुपए की कुल लागत वाले ‘राष्ट्रीय तकनीकी वस्त्र मिशन’ की स्थापना को मंज़ूरी दी है? – 1,480 करोड़ रुपये
21. भारत और किस देश ने भारतीय क्षेत्र के संपदा कामगारों के लिये श्रीलंका के कृषि स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं के उन्नयन हेतु एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं? – श्रीलंका
22. हाल ही में किसे देश का अगला केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (Central Vigilance Commissioner) नियुक्त किया गया है? – संजय कोठारी
23. हाल ही में किस अंतर्राष्ट्रीय संस्था ने आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को एशिया-प्रशांत क्षेत्र का सेंट्रल बैंकर ऑफ़ द इयर-2020 चुना है? – द बैंकर
24. हाल ही में किस राज्य सरकार ने बाल श्रम और मानव तस्करी के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु मुक्ति कारवाँ (Mukti Caravan) अभियान को शुरू किया है? – राजस्थान
25. कोल इंडिया लिमिटेड का चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हाल ही में किसे नियुक्त किया गया? – प्रमोद अग्रवाल
26. केंद्र सरकार 2020-21 के बजट में हरित ऊर्जा उपकरणों के आयात पर कितने प्रतिशत शुल्क लगाया है? – 20 प्रतिशत
27. हाल ही में भारतीय अर्थव्यवस्था को किस इंडेक्स के आधार पर मापने की मांग की गई है? – मिज़री इंडेक्स
28. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस देश के राष्ट्रपति यू विन मिंत के साथ सामाजिक-आर्थिक विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए 10 समझौतों पर हस्ताक्षर किए? – म्यांमार
29. हाल ही में किस राज्य में भारत की पहली इंटरसिटी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की गयी है? – महाराष्ट्र
30. विश्व बैंक और भारत सरकार ने हाल ही में अटल भूजल योजना के लिए कितने मिलियन डॉलर के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये? – 450 मिलियन डॉलर
31. किस राज्य सरकार ने कॉलेज के छात्रों को वित्तीय सहायता देने हेतु ‘जगन्ना वसाठी दीवेना’ योजना आरंभ की है? – आन्ध्र प्रदेश
32. किसे हाल ही में नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कारपोरेशन का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक चुना गया है? – अभय कुमार सिंह
33. नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो ने किस शहर में नशीली दवाओं की तस्करी पर रोक लगाने हेतु ‘बिम्सटेक सम्मेलन’ का आयोजन किया? – नई दिल्ली
34. हरियाणा सरकार ने पढ़ने की आदतों को बढ़ावा देने हेतु हाल ही में किस अभियान की शुरुआत की है? – रीडिंग मिशन हरियाणा
35. किस राज्य में महात्मा गांधी लोक प्रशासन संस्थान और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ स्मार्ट गवर्नमेंट ने ई-गवर्नेंस सेवाओं पर क्षमता निर्माण के लिये समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं? – पंजाब
36. ग्रीनपीस की रिपोर्ट के मुताबिक, वाहनों में प्रयोग होने वाले जीवाश्म ईंधन से होने वाले वायु प्रदूषण से किस देश को सालाना 10.7 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होता है? – भारत
37. RBI की मौद्रिक नीति समिति ने वित्त वर्ष 2019-20 के लिये अपनी अंतिम द्विमासिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो दर को कितने प्रतिशत पर ही बनाए रखने का निर्णय लिया है? – 5.15 प्रतिशत
38. किस राज्य सरकार ने ‘क्लीन कृष्णा-गोदावरी कैनाल्स मिशन’ और ‘प्लास्टिक विरोधी अभियान’ के तहत कृष्णा नदी से निकाली गई नहरों की सफाई हेतु ‘मन कृष्णा अभियान’ लॉन्च किया है? – आंध्र प्रदेश
39. उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए कितने करोड़ रुपये का बजट पेश किया? – 5,12,860.72 करोड़ रुपये
40. राजस्थान के किस शहर में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पर चौथे राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया? – उदयपुर

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

This image has an empty alt attribute; its file name is hkjl.png

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimerwikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

Leave a Comment