GK/GS

महत्वपूर्ण नोट्स GK 50 Notes in Hindi for Competitive Exams

महत्वपूर्ण नोट्स GK 50 Notes

महत्वपूर्ण नोट्स GK 50 NotesHello Everyone, जैसा की आप सभी जानते हैं कि हम यहाँ आप सभी के लिए wikimeinpedia.com हर दिन बेस्ट से बेस्ट स्टडी मटेरियल शेयर करते हैं. जिससे की आप की परीक्षा की तैयारी में कोई समस्या न हो. तो इसीलिए लिए दोस्तों हम आप सभी स्टूडेंट्स के लिए अपने इस पोस्ट के माध्यम से एक बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी शेयर कर रहे हैं महत्वपूर्ण नोट्स GK 50 Notes. सामान्य ज्ञान से जुड़े बहुत से प्र्श्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं इसलिए आप Notes को ज़रूर पढ़े |

महत्वपूर्ण नोट्स GK 50 Notes

महत्वपूर्ण नोट्स GK 50 Notes

महत्वपूर्ण नोट्स GK 50 Notes से जुड़े प्र्श्न लगभग हर Exams प्रतियोगी परीक्षा जैसे IAS, BANK IBPS, PO, SSC, Railway, Clerck, Army आदि में पूछे जाते हैं आज के ये नोट्स हम बहुत सारे छात्रों की डिमांड पर लेकर आए हैं क्यूँकि हमारे प्रतिदिन के छात्रों ने महत्वपूर्ण नोट्स GK 50 Notes से जुड़े के Notes की माँग की थी यदि आप भी हमारे Daily Visitor हैं और किसी भी प्रकार के Notes या PDF चाहते हैं तो आप Comment में माँग सकते हैं

प्रश्न (1) किसके कारण बर्फ पर चलना कठिन होता है?
उत्तर: घर्षण के ।

प्रश्न (2) ‘साइलेंट वैली’ कहा है?
उत्तर: केरल में ।

प्रश्न (3) प्रेस की स्वतंत्रता कौन से अनुच्छेद में वर्णित है?
उत्तर: अनुच्छेद 19 (1)

प्रश्न (4) बौहें का ‘तांबो मठ’ किन से राज्य में हैं?
उत्तर: हिमाचल प्रदेश में ।

प्रश्न (5) बायो गैस मे कितने प्रतिशत मिथेन होती है?
उत्तर: 65%.

प्रश्न (6) सौरमंडल की खोज किस व्यक्ति ने की?
उत्तर: कॉपरनिकस ने ।

प्रश्न (7) भारत में बना पहला उपग्रह प्रक्षेपण वाहन था?
उत्तर: एस.एल.वी.- 3

प्रश्न (8) प्रतिहार वंश का सबसे ज्यादा प्रतापी एवं महान शासक था?
उत्तर: मिहिर भोज ।

प्रश्न (9) सांची का स्तूप किसने बनवाया?
उत्तर: अशोक ने ।

प्रश्न (10) ‘विदेशी राज चाहे कितना अच्छा क्यों न हो, स्वदेशी राज की तुलना में कभी अच्छा नहीं हो सकता’’ कहने वाला कौन था?
उत्तर: दयानंद सरस्वती ने ।

प्रश्न (11) ‘उगादी उत्सव’ कहा मनाया जाता है?
उत्तर: कर्नाटक में ।

प्रश्न (12) ‘मेडोना’ किसकी चित्रवमति है?
उत्तर: राफेल (इटली) की ।

प्रश्न (13) कौन-सा सुल्तान नया धर्म चलाना चाहता था, जिसका उलेमाओं दवारा विरोध किया गया?
उत्तर: अलाउद्दीन खिलजी ।

प्रश्न (14) ‘पुरंदर की संधि’1665 ई. में किस किस के मध्य हुई?
उत्तर: जयसिंह और शिवाजी के मध्य ।

प्रश्न (15) ‘‘वंदना के इन स्वरों में एक स्वर मेरा मिला लो’ काव्य पंक्ति किस कवि ने रची है?
उत्तर: सोहनलाल द्विवेदी द्वारा ।

प्रश्न (16) नासा टेलिस्कोप ‘केप्लर मिशन’ का प्रक्षेपण किस सन मे किया गया?
उत्तर: 7 मार्च, 2009 को ।

प्रश्न (17) भारत का अंतिम वायसराय था?
उत्तर: लॉर्ड माउंटबेटन ।

प्रश्न (18) संविधान सभा ने संविधान को कब पारित किया?
उत्तर: 26 नवम्बर, 1949 को ।

प्रश्न (19) विधि के समक्ष समानता कौन से अनुच्छेद के तहत वर्णित है?
उत्तर: अनु. 14

प्रश्न (20) शिवाजी ने कौन सी भाषा को राजभाषा बनाया था?
उत्तर: मराठी को ।

प्रश्न (21) महाद्वीपीय जल विभाजक के रूप में कौन-सा पर्वत जाना जाता है?
उत्तर: रॉकी ।

प्रश्न (22) ‘दीनबन्धु सार्वजनिक सभा’ की स्थापना 1884 ई. में किसके दवारा की गई?
उत्तर: ज्योतिबा फुले ।

प्रश्न (23) ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ कब होता है?
उत्तर: 9 जनवरी को ।

प्रश्न (24) आधुनिक राजनीतिक दर्शन के जनक कौन है?
उत्तर: मैक्यावेली को ।

प्रश्न (25) रसायनों की मांग आपूर्ति के लिए कौन-सा बंदरगाह बनाया गया है?
उत्तर: दाहेज ।

प्रश्न (26) भारत की जिस पंचवर्षीय योजना में खादी एवं ग्रामीण उद्योग आयोग की स्थापना की गयी थी वह है?
उत्तर: द्वितीय पंचवर्षीय योजना में ।

प्रश्न (27) ‘आर्य समाज’ की स्थापना कब की गई?
उत्तर: 1875 ई. में ।

प्रश्न (28) लोक नियोजन के विषय में अवसर की समता कौन से अनुच्छेद में प्रदान की गई है?
उत्तर: अनु. 16

प्रश्न (29) सौरमंडल का सबसे छोटा उपग्रह है?
उत्तर: डीमोस ।

प्रश्न (30) तृतीय पंचवर्षीय योजना का समय था?
उत्तर: 1961-1966 ई. को ।

प्रश्न (31) किस वायसराय के समय में भारत में संविधान सभा का गठित हुई?
उत्तर: लॉर्ड वेवेल के ।

प्रश्न (32) चिड़िया का आकाश में उड़ना न्यूटन के किस नियम से सम्बंध रखता है?
उत्तर: गति के तृतीय नियम से ।

प्रश्न (33) संविधान सभा के झंडा समिति के अध्यक्ष थे?
उत्तर: जे. बी. कृपलानी ।

प्रश्न (34) लोहा एवं गंधक का मिश्रण कैसा मिश्रण है?
उत्तर: असमांग मिश्रण ।

प्रश्न (35) जनगणना की तर्ज पर मृत्यु की गणना वाला पहला राज्य है?
उत्तर: कर्नाटक ।

प्रश्न (36) भारत के पहले कार्यवाहक प्रधानमंत्री कौन व्यक्ति थे?
उत्तर: गुलजारी लाल नंदा ।

प्रश्न (37) किसानों का पूर्ण समर्थन करने वाले ‘हिंदू पेट्रिएट‘ के संपादक?
उत्तर: हरीशचंद्र मुखर्जी ।

प्रश्न (38) बेरिंग जलडमरुमध्य किन दो देशों के बीच मे है?
उत्तर: अमेरिका एवं रूस ।

प्रश्न (39) ‘कारगिल विजय दिवस’ किस दिन मनाया जाता है?
उत्तर: 26 जुलाई को ।

प्रश्न (40) लोहे पर जंग लगना किसका एक उदाहरण है?
उत्तर: ऑक्सीकरण का ।

प्रश्न (41) मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता किसके दवारा की करता है?
उत्तर: प्रधानमंत्री ।

प्रश्न (42) कोटोपैक्सी पर्वत किस देश में है?
उत्तर: इक्वेडोर में ।

प्रश्न (43) एक कोशिकीय जीवों का अध्ययन सबसे पहले कौन से वैज्ञानिक ने किया?
उत्तर: ल्यूवेनहॉक ने ।

प्रश्न (44) सेब का खाने योग्य भाग को क्या कहते है?
उत्तर: गुद्देदार पुष्पासन ।

प्रश्न (45) न्यूनट की गति का पहला नियम है?
उत्तर: जड़त्व का नियम ।

प्रश्न (46) ‘मोनालिसा’ नामक चित्र की रचना करने वाला?
उत्तर: लियोनार्दो द विंसी ने ।

प्रश्न (47) ‘मिथिला पेंटिंग’ जिस राज्य की प्रसिह् चित्रकला शैली है वह है?
उत्तर: बिहार की ।

प्रश्न (48) संविधान सभा के प्रारूप समिति में सदस्य थे?
उत्तर: सात ।

प्रश्न (49) सबसे छोटा कोशिकीय अंग है?
उत्तर: राइबोसोम ।

प्रश्न (50) रेबीज का टीका बनाया?
उत्तर: लुई पाश्चर ने ।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: wikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

1 Comment

Leave a Comment