यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 – यूपी बोर्ड की परीक्षा माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश के द्वारा आयोजित की जाती है। UP Board Result 2020 ऑनलाइन जारी किया जाएगा। छात्र अपना रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in या upresults.nic.in से देख सकेंगे। इसके अलावा छात्र इस पेज पर दिए गए लिंक के माध्यम से भी आप उत्तर प्रदेश रिजल्ट 2020 देख सकते हैं। छात्र इस पेज से 10वीं और 12वीं कक्षा दोनों का रिजल्ट देख सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश बोर्ड हर वर्ष 10वीं और 12वीं की परिक्षाएं आयोजित करवाता है। इस परीक्षा में हर वर्ष लाखों छात्र शामिल होते हैं। यूपी बोर्ड इस बात की जिम्मेदारी लेता है कि 10वीं और 12वीं की परिक्षाएं ठीक ढ़ंग से आयोजित हो। up board result 2020 से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप यह आर्टिकल पूरा पढ़ सकते हैं।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 | UP Board Result 2020

छात्र हमारे पेज द्वारा यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा रिजल्ट 2020 प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र इस पेज द्वारा यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा रिजल्ट 2020 भी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि साल 2019 में अप्रैल माह में 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी किया गया था। इस बार भी ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि UP Board Result 2020 अप्रैल माह में जारी किया जाएगा। छात्र इस पेज से अपना रिजल्ट डाउनलोड करने के स्टेप्स की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। up board result 2020 से जुड़ी जरुरी तारीखों के बारे में जानने के लिए आप नीचे दी गई टेबल देख सकते हैं।

महत्तवपूर्ण तारीखें

कार्यक्रम तारीखें
10वीं की परीक्षा शुरु होने की तारीख 18 फरवरी, 2020
10वीं की परीक्षा खत्म होने की तारीख 3 मार्च, 2020
रिजल्ट जारी होने की तारीख अप्रैल 2020
12वीं की परीक्षा शुरु होने की तारीख 18 फरवरी, 2020
12वीं की परीक्षा खत्म होने की तारीख 6 मार्च, 2020
रिजल्ट जारी होने की तारीख अप्रैल 2020
 
 

ऐसे प्राप्त करें यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि छात्र अपना रिजल्ट upmsp.edu.in या upresults.nic.in वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र हमारे द्वारा दी गई लिंक से भी 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। हम यहां आपको यूपी बोर्ड का रिजल्ट प्राप्त करने के कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिसकी मदद से छात्र आसानी से यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 प्राप्त कर सकेंगे। UP Board Result 2020 प्राप्त करने के लिए छात्र हमारे द्वारा दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं। छात्र नीचे दी गई जानकारी के अनुसार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट  upmsp.edu.in या फिर upresults.nic.in पर जाना होगा।

  • यूपी बोर्ड वेबसाइट खुलने के बाद छात्रों को होम पेज ऑप्शन पर जाना है।
  • होम पेज खुलने के बाद आपको रिजल्ट का ऑप्शन दिखेगा।
  • छात्रों को रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • परीक्षाफल पर क्लिक करने के बाद छात्र upresults.nic.in पर पंहुच जाएंगे।
  • इसके बाद छात्रों को “यूपी बोर्ड हाई स्कूल (10वीं) रिजल्ट 2020” और “यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) रिजल्ट 2020” ऑप्शन दिखाई देगा।

UPMSP Result 2019

  • छात्रों को जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है उस कक्षा पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद छात्रों को परीक्षा वर्ष और रोल नंबर की जानकारी डालनी है।
  • जानकारी डालने के बाद छात्रों को ‘view result’  पर क्लिक करना है।
  • इसके कुछ समय बाद छात्रों के सामने उनका रिजल्ट आ जाएगा।
  • छात्र अपना यूपी रिजल्ट 2020 डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें।
एसएमएस के द्वारा रिजल्ट कैसे प्राप्त करें

उम्मीदवारों की जानकारी के लिए ये बता दे की आप एसएमएस के द्वारा भी अपना परिणाम जान सकते है। इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है बस अपना रोल नंबर टाइप कर के 56263 पर भेज देना है। उम्मीदवारों को एसएमएस के द्वारा रिजल्ट की जानकारी दे दी जाएगी। रिजल्ट आते ही आप अपने इनबॉक्स में अपना रिजल्ट देख सकते है।

  • बारहवीं कक्षा का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए फॉर्मेट -यूपी 12 (रोल नंबर ) इसे 56263 पर भेज दे।
  • दसवीं कक्षा का रिजल्ट प्राप्त करने के लिए फॉर्मेट -यूपी 10 (रोल नंबर ) इसे 56263 पर भेज दे।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2020 में दर्ज जानकारी

up board result 2020 में कई जानकारियां दर्ज होती हैं। रिजल्ट में छात्रों के व्यक्तिगत जानकारियों के साथ शैक्षिक जानकारियां भी होती हैं। छात्रों की सुविधा के लिए हम यहां रिजल्ट में दर्ज जानकारियों की सूची बता रहे हैं।

  • परीक्षा का नाम
  • कक्षा का नाम
  • छात्र का नाम
  • छात्र का रॉल नंबर
  • एनरोलमेंट नंबर
  • रजिस्ट्रेशन नंबर
  • जन्म तारीख
  • माता – पिता का नाम
  • स्कूल का नाम और कोड
  • विषयों के नाम और कोड
  • सभी विषयों के अंक
  • कुल अंक
  • पर्सेंटेज (प्रतिशत)

यूपी बोर्ड इम्प्रूवमेंट रिजल्ट 2020

यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में असफल हुए उम्मीदवारों को दूसरा अवसर दिया जाता है। असफल होने वाले छात्रों के लिए यूपी बोर्ड फिर से परीक्षा आयोजित करता है। इस परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को एप्लीकेशन फॉर्म भरना होता है। परीक्षा की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है। हालांकि ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि यह परीक्षा जुलाई 2020 में आयोजित की जा सकती है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उमीदवारों का इम्प्रूवमेंट रिजल्ट यूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाता है। इम्प्रूवमेंट रिजल्ट अगस्त 2020 में जारी किया जा सकता है। रिजल्ट में छात्रों के पुराने अंक की जगह नए अंक (इम्प्रूवमेंट मार्क्स) दिए जाते है। छात्र अपना यूपी बोर्ड इम्प्रूवमेंट रिजल्ट 2020 रॉल नंबर के माध्यम से देख सकते हैं। इम्प्रूवमेंट रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया जा सकता है।

उत्तर प्रदेश बोर्ड

माध्यमिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश (उत्तर प्रदेश बोर्ड) के द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा आयोजित की जाती है। बता दें कि यह विश्व की सबसे बड़ी परीक्षा संचालित करने वाली संस्था है। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की स्थापना वर्ष 1921 में इलाहाबाद में की गई थी। यूपी बोर्ड के द्वारा सबसे पहले वर्ष 1923 में परीक्षा आयोजित की थी। बता दें कि यह भारत का पहला शिक्षा बोर्ड है जिसने सबसे पहले 10+2 की परीक्षा पद्धति अपनायी थी। इस पद्धति के अंतर्गत्त प्रथम सार्वजनिक (बोर्ड) परीक्षा का आयोजन 10 वर्षों की शिक्षा उपरांत, जिसे हाई-स्कूल परीक्षा एवं द्वितीय सार्वजनिक परीक्षा 10+2 = 12 वर्ष की शिक्षा के उपरांत दिये जाते हैं, जिसे इंटरमीडियेट परीक्षा कहते हैं। इसके पहले इलाहाबाद विश्वविद्यालय हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं आयोजित करता था।

 

UP Board Model Paper 2018-19 (Intermediate) New✅

 Subject Code

Subject Name

Download Model Paper

101

HINDI

Download Model Paper

102

GENERAL HINDI

Download Model Paper

103

SANSKRIT

Download Model Paper

104

URDU

Download Model Paper

105

GUJARATI

 

117

ENGLISH

Download Model Paper

128

HISTORY

Download Model Paper

129

GEOGRAPHY

Download Model Paper

130

CIVICS

Download Model Paper

131

MATHEMATICS

Download Model Paper

132

MILITARY SCIENCE

Download Model Paper

133

PSYCHOLOGY

Download Model Paper

134

EDUCATION

Download Model Paper

135

HOME SCIENCE

Download Model Paper

136

ECONOMICS

Download Model Paper

137

LOGIC

 

138

MUSIC VOCAL

Download Model Paper

139

MUSIC INSTRUMENTAL

Download Model Paper

140

DRAWING DESIGN

Download Model Paper

141

DRAWING TECHNICAL

Download Model Paper

142

SOCIOLOGY

Download Model Paper

144

COMPUTER

Download Model Paper

145

WOOD CRAFT

Download Model Paper

146

BOOK CRAFT

Download Model Paper

147

TAILORING CRAFT

Download Model Paper

149

PAINTING

Download Model Paper

150

DANCING

Download Model Paper

151

PHYSICS

Download Model Paper

152

CHEMISTRY

Download Model Paper

153

BIOLOGY

Download Model Paper

156

BOOK KEEPING & ACCOUNTANCY

Download Model Paper

157

BUSINESS ORGANIZATION & CORRESPONDENCE

Download Model Paper

158

ECONOMICS & COMMERCIAL GEOGRAPHY

Download Model Paper

159

BANKING

Download Model Paper

160

INDUSTRIAL ORGANIZATION

Download Model Paper

161

MATHEMATICS & ELEMENTARY STATISTICS

Download Model Paper

162

INSURANCE POLICY

Download Model Paper

174

ANTHROPOLOGY

Download Model Paper

200

OPTIONAL AGRONOMY

Download Model Paper

201

GENERAL FOUNDATION SUBJECT

Download Model Paper

UP Class 12th Exam Model Paper 2020 (Arts, Science, Commerce )

 

जैसा की सभी छात्र जानते है की इंटरमीडिएट की सभी सभी वर्गो यानि Arts, Science, Commerce के लिए अलग अलग विषय होते है। हायर सेकेन्डरी स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा को ध्यान मे रख कर मॉडेल पेपर 2020 तैयार किए जाते है जो की होने वाली परीक्षा का एक प्रारूप (Format) होता है। आप अपने विषय के अनुसार मॉडल पेपर डाउनलोड करे और इसका अभ्यास करे। आर्ट्स मे अर्थशास्त्र , इतिहास  , भोगोल ,  हिंदी,  इंग्लिश , और भी आर्ट्स में आने वे अन्य विषय सभी के लिए  Class 12th Model Paper 2020 तैयार किये जाएंगे। यूपी बोर्ड 12 व़ी साइंस मॉडल पेपर 2020 मे भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीवविज्ञान तथा यूपी बोर्ड 12थ कॉमर्स मॉडल पेपर  में भी  गणित, खाता, व्यवसाय, अर्थशास्त्र सभी विसाय के मॉडल पेपर भी जारी किए जाएंगे। UP Board इसी तरह हर वर्ष नए मॉडल पेपर जारी करता है, ताकि किसी भी छात्र को परीक्षा के समय किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े । यदि आपको किसी भी प्रश्न पत्र को हल करने मे दिक्कत हो रही हो तो UP Board 12 th solve paper भी ऑनलाइन की माध्यम से डाउनलोड कर सकते है। अगर आप  यूपी बोर्ड 12 वीं मॉडल पेपर 2020  के बारे में नवींत्तम जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे इस पेज को bookmark करे लें।  हम यहाँ उप बोर्ड 12 थ  मॉडल पेपर  तथा यूपी 12थ टाइम टेबल टाइम टेबल 2020 के बारे भी जानकारी आप सभी तक पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे । 

उत्तर प्रदेश 12वीं  मॉडल पेपर 2020 डाउनलोड कैसे करे ?

 यदि  किसी छात्र को यूपी बोर्ड 12 वीं मॉडल पेपर 2020 डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो वे सभी नीचे दिये तरीको का इस्तेमाल कर सकते है। उप बोर्ड कक्षा 12थ मोडेल पेपर डाउनलोड करना बहोत ही आसान है। दिये गए प्रक्रिया की मदद से आप मॉडल पेपर (प्रश्न -पत्र) आसानी से डाउनलोड कर सकते है। 

  • यूपी बोर्ड  की अधिकारिक वेबसाइट, upmsp.edu.in पर जाएँ, 
  • अब आप  ” इंटरमीडिएट / Class 12th मॉडल पेपर लिंक पर क्लीक करें,
  • उसके बाद  ” Model Questions Paper” की एक पेज खुलेगी, 
  • प्रशन पत्र वाला टेबल में सें आप अपने विषय की मॉडल पेपर download कर लें। 

UP Board Intermediate Model Paper/ Previous Year Question Paper (Hindi, English, Maths, Economics) in Hindi & English medium:

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: wikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.