GK/GS

विश्‍व के प्रमुख मैदान – The Great Plains of World

विश्‍व के प्रमुख मैदान The Great Plains of World

विश्‍व के प्रमुख मैदान – Hello Everyone, जैसा की आप सभी जानते हैं कि हम यहाँ आप सभी के लिए wikimeinpedia.com हर दिन बेस्ट से बेस्ट स्टडी मटेरियल शेयर करते हैं. जिससे की आप की परीक्षा की तैयारी में कोई समस्या न हो. तो इसीलिए आज हम आप सभी के लिए इस विश्‍व के प्रमुख मैदान  के माध्यम से कुछ नया और महत्वपूर्ण लाने का प्रयास कर रहा हूँ | जो आप सभी के आगामी परीक्षा के लिए बेहद महत्वपूर्ण होगी | इस  notes से आप UPSC , IAS , PCS , SSC , Railway और अन्य competitive exams की तैयारी कर सकते है.

पृथ्वी पर मैदान (Plains) ऐसे क्षेत्रों को कहते हैं जो समतल यानि उनमें ढाल न के बराबर होता है ऐसे क्षेत्रों पर नदिया भी बहुत धीमी गति से बहती है साथ ही इन क्षेत्रों की समुद्र तल से ऊंचाई 500 फुट से कम होती है यह सभी क्षेत्र मैदान कहलाते हैं आइए जानते हैं विश्व के कुछ प्रमुख मैदान कौन-कौन से हैं विश्‍व के प्रमुख मैदान – The Great Plains of Word

विश्‍व के प्रमुख मैदान

विश्‍व के प्रमुख मैदान

  • शीतोष्णकटिबन्धीय  घास के मैदान [Temperate grasslands] –  यह ठन्डें प्रदेशों में विस्तृत हैं इनके प्रमुख उदारण हैं – प्रेयरी, डाउन्स, वेल्ड, पम्पाज, स्टैपी ( यूरेशिया )  आदि ।
  • उष्णकटिबन्धीय घास के मैदान [Tropical grasslands] – यह गर्म प्रदेशों में विस्तृत हैं इनके प्रमुख उदारण हैं – सवाना, लानोज तथा दक्षिण एशिया में पाये जाने वाले स्टेैपी आदि ।

जरुर पढ़े… 

विश्व के घास मैदान world grass lands in hindi 

  1. सवाना – यह घास के मैदान उष्णकटबन्धीय घास के मैदान हैं इनका क्षेत्र अफ्रीकी महादीप में सम्पूर्ण सहारा मरुस्थल(उ0 अफ्रीका, पूर्वी अफ्रका, तथा पशचिमी अफ्रीका तक ) में विस्तृत है,
  2. प्रेयरी – यह घास के मैदान शीतोष्ण कटिबन्धीय घास के मैदान हैं ये सम्पूर्ण उत्तरी अमेरीकी महादीप ( कनाडा, संयुक्त राज्य अमेरिका तथा मैक्सिको तक ) में विस्त़त है।
  3. पम्पाज – यह घास के मैदान शीतोष्ण कटिबन्धीय घास के अंन्तर्गत आते हैं यह दक्षिणी अमेरीकी महादीप ( लैटिन अमेरिकी ) में मध्य द0 अमेरिकी महादीप से अर्जनटाइना तक विस्तृत हैं
  4. वेल्ड – यह घास के मैदान शीतोष्ण कटिबन्धीय घास मैदान जो कि दक्षिण अफ्रीका में पाये जाते हैं
  5. डाउन्स – यह आस्ट्रेलिया महादीप पर विस्तृत है यह शीतोष्ण कटिबन्धीय घास मैदान के तहत आते हैं।
  6. स्टेपी – यह सम्पूर्ण यूरेशिया महादीप पर विस्तृत हैं यह उत्तरी एशिया में शीतोष्ण कटिबन्धीय घास मैदान की श्रेणी में तथा दक्षिण में उष्णकटिबन्धिय घास के मैदान की श्रेणी में आते हैं।
  7. केनबरी – यह न्यूजीलैण्ड के मैदानों में पाई जाने वाली घास है, यह शीतोष्ण घास के मैदान हैं। यह घास के मैदान घने व यह गहरी हरी घास होती है।
  8. लानोस – यह उष्णकटिबन्धीय घास के मैदान द0 अमेरिकी महादीप के उत्तरी भागों में पाये जाते हैं।

विश्‍व के प्रमुख मैदान – The Great Plains of Word in Hindi

  • मध्‍यवर्ती बड़ा मैदान या ग्रेट प्‍लेन – कनाडा तथा सं. रा. अमेरिका
  • अमेजन का मैदान – दक्षिणी अमेरिका
  • पेटागोनिया का मैदान- दक्षिणी अमेरिका
  • पम्‍पास का मैदान – दक्षिणी अमेरिका
  • फ्रांस का मैदान – फ्रांस (यूरोप)
  • यूरोप का बड़ा मैदान – यूरोप
  • दक्षिणी साइबेरिया – यूरोप एवं एशिया
  • सहारा का मैदान – अफ्रीका
  • नील नदी का मैदान – मिस्र (अफ्रीका)
  • अफ्रीका व पूर्वी तटीय मैदान – अफ्रीका
  • अफ्रीका व पश्चिमी तटीय मैदान – अफ्रीका
  • मलागासी का मैदान – मलागासी
  • गंगा यमुना का मैदान – भारत
  • सिंधु का मैदान – भारत-पाकिस्‍तान
  • ब्रहृापुत्र का मैदान – भारत-बांग्‍लादेश
  • अरब का बड़ा मैदान – सउदी अरब
  • चीन का मैदान – चीन
  • ऑस्‍ट्रेलिया का पूर्वी मैदान – ऑस्‍ट्रेलिया

Note: आपके पास About Baba Amte Biography In Hindi मैं और Information हैं, या दी गयी जानकारी मैं कुछ गलत लगे तो तुरंत हमें कमेंट और ईमेल मैं लिखे हम इस अपडेट करते रहेंगे. धन्यवाद.

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: wikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

Leave a Comment