GK/GS

ACC Full Form in Hindi – एसीसी की फुल फॉर्म क्या है

ACC Full Form in Hindi
ACC Full Form in Hindi

ACC Full Form in Hindi – एसीसी की फुल फॉर्म क्या है

नमस्कार मित्रों आपका wikimeinpedia.com में स्वागत है आज हम आपको ACC से सम्बंधित जानकारी देने वाले है आपने कई बार ACC का नाम तो सुना ही होगा पर शायद आपको ACC full form क्या है इसके बारे मे जानकारी नही होगी व कई लोगो को इसके बारे मे जानकारी नही होती आज हम आपको इस आर्टिकल मे इसी से सम्बंधित जानकारी बताने वाले हैं कि ACC Full Form in Hindi, ACC Ka Full Form Kya Hai, ACC का Full Form क्या है, ACC Ka Poora Naam Kya Hai, एसीसी क्या है, ACC का पूरा नाम और हिंदी में क्या अर्थ होता है, ऐसे सभी सवालों के जबाब आपको इस Post में मिल जायेंगे.

इसे भी पढ़े…

इसे भी पढ़ें…

ACC Full Form in Hindi एसीसी क्या है

ACC की फुल फॉर्म “Associated Cement Companies” होती है, ACC को हिंदी में “एसोसिएटेड सीमेंट कम्पनीज़” कहते है. ACC भारत देश की सीमेंट उत्पादन करने की बहुत बड़ी कंपनी है, यह एक Limited Company है. आइये अब इसके बारे में अन्य सामान्य जानकारी प्राप्त करते हैं।

अगर बात करे इस कंपनी की शुरुवात की तो सन 1936 में 10 Cement Companies (जिनमें Tatas, Khataus, Killick Nixon and F E Dinshaw शामिल है) इस Groups को आपस में विलय करके एक बड़ी Company का निर्माण किया गया जिसका नाम ACC रखा गया. इस कंपनी का मुख्यालय महर्षि करवे रोड, मुंबई में स्थित है. आपकी जानकारी के लिए बता दे इस मुख्यालय को सीमेंट हाउस भी कहा जाता है, जैसा की आप जानते है इस Company की स्थापना 1936 में हुई थी, और साथ ही इस कंपनी के पहले चेयरमैन Sir Nowroji B Saklatvala को बनाया गया था. अगर अब हम बात करे इस ब्रांड के नाम की तो इस कंपनी ने सन 2006 के दौरान कंपनी का नाम ACC से बदल कर ACC Cement कर दिया है।

ACC दुनिया भर में एक बहुत अच्छी कंपनी के रूप में जानी जाती है क्योकि इसके 17 अत्याधुनिक सीमेंट कारखाने और लगभग 60 तैयार मिश्रित ठोस संयंत्र और देश भर में एक विशाल वितरण नेटवर्क और बिक्री कार्यालय स्थित है.

ACC कंपनी की स्थापना के बाद से यह सीमेंट और कंक्रीट प्रौद्योगिकी में एक ट्रेंडसेटर और प्रसिद्ध बेंचमार्क माना जाता है. श्री नीरज अखौरी ACC कंपनी के एमडी और सीईओ अक्टूबर 2017 तक है. यह हमारे पूरे देश में स्थापित कंपनियों में से एक होने के लिए चुनौतीपूर्ण सम्मेलनों और हमारे वादों को पूरा करने के लिए मान्यता प्राप्त है.

ACC के मुख्य प्रोडक्ट

ACC कंपनी के बहुत से प्रोडक्ट आपको बाजार में मिल जायेंगे लेकिन यहाँ पर आप नीचे इसके कुछ मुख्य प्रोडक्ट के नाम देख सकते हो जैसे कि –

  • Bulk Cement

  • Portland Cement

  • Premium Cements

  • Ready Mixed Concrete

  • Ready Mixed Concrete Value Added Products

ACC का इतिहास

ACC लिमिटेड कंपनी का इतिहास बहुत दिलचस्प रहा और इसके के बारे में जानकर आपको हैरानी भी होगी की कैसे यह इतने कम समय में इतनी बड़ी कंपनी बन गयी. सबसे पहले एसीसी लिमिटेड कंपनी को दस मौजूदा सीमेंट कंपनियों के विलय से अगस्त 1936 में एसोसिएटेड सीमेंट कंपनी लिमिटेड के रूप में स्थापित किया गया था.

ACC लिमिटेड कंपनी ने सन 1944 में बिहार के चाईबासा में भारत का पहला पूरी तरह से स्वदेशी सीमेंट संयंत्र स्थापित किया था. फिर इसके बाद सन1944 1956 में, इसने नई दिल्ली में ओखला में एक थोक सीमेंट डिपो स्थापित किया. अब इसने धीरे-धीरे से बढ़ना शुरू किया और सन 1965 में, इसने ठाणे में केंद्रीय अनुसंधान स्टेशन की स्थापना की.

ACC लिमिटेड कंपनी ने सन 1973 में सीमेंट मार्केटिंग कंपनी ऑफ इंडिया का अधिग्रहण किया. सन 1978 में, इसने पहली बार भारत में प्रोलिसिनेटर तकनीक की शुरुआत की.

अब इसको करीब करीब पूरा देश ही जान गया था फिर इसनेसन 1982 में कर्नाटक के वाडी में अपना पहला 1 एमपीटीए संयंत्र चालू किया और उसी साल इसने भारत सरकार के साथ एक संयुक्त उद्यम के माध्यम से बल्क सीमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की स्थापना की.

अब यह कंपनी हर साल पुरी तेजी के साथ बढ़ती गयी और सन 7 जुलाई, 2008 को, इसने जामुल में एसीसी सीमेंट टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट की स्थापना की. सितंबर 2009 में, इसने जामुल में एक कोयला वाशरी स्थापित की. इसके बाद 2010 में, इसने महाराष्ट्र में 2.5 मेगावाट पवन चक्की परियोजना शुरू की. 2011 में, इसे Det Norske Veritas (DNV) AS सर्टिफिकेशन सर्विसेज से ISO 9001-2008 सर्टिफिकेशन मिला.

ACC से जुडी कुछ मुख्य जानकारियाँ ?

  • ACC Company की स्थापना 1936 में हुई थी.

  • इस कंपनी के पहले Chairman Sir Nowroji B Saklatvala थे.

  • ACC Ltd को दस मौजूदा सीमेंट कंपनियों के विलय से अगस्त 1936 में एसोसिएटेड सीमेंट कंपनी लिमिटेड के रूप में स्थापित किया गया था।

  • इस कंपनी के द्वारा सन 1956 में, नई दिल्ली ओखला में एक थोक सीमेंट डिपो स्थापित किया।

  • इस कंपनी ने सन 1973 में, सीमेंट मार्केटिंग कंपनी ऑफ इंडिया का अधिग्रहण किया।

  • ACC के Chairman N. S. Sekhsaria है.

  • ACC के MD और CEO Neeraj Akhoury है.

  • ACC का Total Revenue 113.927 Billion Rupees है.

  • ACC की Total Assets 120.9359 Billion Rupees है.

  • इस कंपनी को 2004 में, इसे सुपरब्रांड्स काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा उपभोक्ता सुपरब्रांड के रूप में मान्यता दी गई थी।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimerwikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

Leave a Comment