Essay

Best Welcome speech in hindi, स्वागत भाषण हिंदी में

Best Welcome speech in hindi, स्वागत भाषण हिंदी में
Best Welcome speech in hindi, स्वागत भाषण हिंदी में

Best Welcome speech in hindi, स्वागत भाषण हिंदी में

Best Welcome speech in hindi, स्वागत भाषण हिंदी में :: विद्यालय या विभिन्न प्रकार के कार्यलयों में समय समय पर अनेक कार्यक्रम होते रहते है। जहां पर हमें स्वागत करने के लिए एंकरिंग करने का मौका मिलता हैं। यह एक कठिन कार्य हैं। परंतु आप परेशान बिल्कुल भी ना हो। क्योंकि wikimeinpedia.comआज आपके लिए Best Welcome speech in hindi, स्वागत भाषण हिंदी में लेकर आया हैं। जिससे आपको विद्यालय में स्वागत भाषण देने में बहुत ही आसानी होगी। और आप अपने विचारों से हर एक व्यक्ति को बहुत ही अधिक प्रभावित कर सकेंगे। तो आइए बिना देर किए हुए मुख्य अतिथि के लिए स्वागत भाषण को पढ़ते हैं।

Best Welcome speech in hindi, स्वागत भाषण हिंदी में

वार्षिक महोत्सव में छात्र के लिए स्वागत भाषण, Annual day welcome speech for students

वन्दनीय मा शारदे, आदरणीय प्राचार्य, प्रधनाचार्य, शिक्षक गण, व मेरे छोटे बड़े भाइयो बहनों.…….……….

मैं ………………..कक्षा 11 का छात्र , मुझे आज बहुत ही हर्ष महसूस हो रहा हैं। कि इस वार्षिकोत्सव में मुझे एंकरिंग करने का मौका दिया गया। यह एक कठिन कार्य हैं। परन्तु इन कठिन कार्यो को धीरे धीरे इस विद्यालय से सीख कर हम अपने भविष्य में अग्रसर हुए है। मुझे बेहद खुशी महसूस होती हैं। जब मैं यह सोचता हूं कि इस विद्यालय में अध्ययन करने का मुझे अवसर प्राप्त हुआ।

आज इस विद्यालय की प्रगति से पूरा जिला परिचित है। यहां की शिक्षण सम्बन्धित गतिविधियां, साथ ही साथ पढ़ाई के मौहाल को देख कर अभिवावक बेहद खुश हो जाते है।मैं शुक्रगुजार हूं यहां के शिक्षकगणों को जिन्होंने मेरे अंदर ऐसे गुणों को स्थापित किया। जिन्हें मैं पहले सोच भी नही सकता था। कि मैं यह कर पाऊंगा। अब अपनी बातों में आगे बढ़ते हुए मैं आपको यह बताना चाहूंगा। कि इस वार्षिकोत्सव की संध्या में हमारे विद्यालय में मुख्य अतिथि के रूप में हमारे जिले के माननीय सांसद जी उपस्थित होंगे।

मैं आप सभी से विनम्र निवेदन करूंगा कि जब वह इस मंच पर उपस्थित हो। तो आप साभि अपने स्थान में खड़े होकर उनका तलियो से स्वागत करे। हमे एक अच्छा अवसर प्राप्त हुवा हैं। कि आज हम उनके माध्यम से कुछ सीखने को मिलेगा। उनके विचार एक युवा के लिए प्रेरणाश्रोत होते हैं।अब हमारे मंच में माननीय सांसद जी पधार चुके है। अब मैं उनसे विनती करूंगा कि वह वन्दनीय माँ शारदे की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर। और साथ ही साथ पुष्प अर्पित करे। अब मैं स्वागत गीत से अपनी इस वाणी को विराम दूँगा।

“स्वागत करते आज तुम्हारा।
ओ स्वागत करते आज तुम्हारा।।
आओ आओ प्रिय मेहमान ।
मंगल स्वागत हैं।।
आओ आओ प्रिय मेहमान।
मंगल स्वागत हैं।।”

उपयुक्त दिए गए स्वागत गीत की जगह आप कुछ अपने इक्षा के अनुसार अन्य स्वागत गीत को भी रख सकते है। इसमें हम सिर्फ आपको एक उदाहरण द्वारा समझा रहे है।

आशा हैं कि हमारे द्वारा दी गयी स्वागत भाषण हिंदी में या संबोधन स्पीच इन हिंदी, स्वागत समारोह भाषण की जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी। यदि Best welcome speech in hindi की जानकारी आपको पसन्द आयी होगी। तो इसे अपने दोस्तों से जरूर शेयर करे।

 
दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.
This image has an empty alt attribute; its file name is hkjl.png

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: wikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

Leave a Comment