History

भूदान आंदोलन का इतिहास (Bhoodan Andolan History in Hindi)

भूदान आंदोलन का इतिहास
भूदान आंदोलन का इतिहास

भूदान आंदोलन का इतिहास (Bhoodan Andolan History in Hindi)

भूदान आंदोलन का इतिहास (Bhoodan Andolan History in Hindi)-Hello Friends, wikimeinpedia.com पर आपका स्वागत है,दोस्तों जैसा की आप जानते है की wikimeinpedia.com आप सब छात्रों के लिए प्रत्येक दिन प्रतियोगिता परीक्षा सम्बंधित Study Material उपलब्ध करवाता है. आज हम students के लिए भूदान आंदोलन का इतिहास (Bhoodan Andolan History in Hindi) के notes शेयर कर  रहे है. यह आगामी परीक्षाओ के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है| इस टॉपिक से सभी परीक्षाओ मे अवश्य ही कुछ न कुछ पूछा ही जाता है|

भूदान आंदोलन का इतिहास (Bhoodan Andolan History in Hindi)

भारत सभ्यता, विविधताओं से भरा देश है। यहाँ सुई की नोक बराबर धरती जब एक भाई दूसरे भाई को देने को तैयार न होकर महाभारत जैसा महायुद्ध रचा सकता है, वहीं एक ग्रामीण फकीर के कहने पर लोग अपनी लंबी चौड़ी उपजाऊ जमीन का दान कर देते हैं, जिसे भूदान कहा जाता है। आजादी के बाद महात्मा गांधी के आदर्शों को मूर्त रूप देने वाले विश्व विख्यात नेता और समाज शास्त्री विनायक नरहरी भावे ने इस दूसरी विविधता को सत्य सिध्ध कर दिया था।

 भूदान क्यूँ हुआ :

1947 में देश के स्वतंत्र होने के साथ ही प्राचीन काल से चली आ रही जमींदारी प्रथा को कानून के माध्यम से समाप्त कर दिया गया। लेकिन सामंतकारों ने क़ानूनों की आड़ में अपनी ज़मीन को फर्जी बँटवारे में दिखा कर, किसानों के पास उपजाऊ ज़मीन का मालिकाना हक होने से रोक दिया। इस कारण भारतीय समाज के समूख जमीनी स्वामित्व की विषमता एक विकराल समस्या के रूप में उभर कर आ गई। आर्थिक और सामाजिक न्याय के दृष्टिकोण से ज़मीन के एकसमान वितरण की आवश्यकता की अनिवार्यता होते हुए भी प्रयोगिक रूप से संभव नहीं हो पा रहा था। इस विषमता ने हिसंक आंदोलन का रूप ले लिए और तेलंगाना में १९५१ में पहला हिसंक रूप  सामने आ गया।

 

इसे भी पढ़ें…

भूदान आंदोलन का इतिहास (Bhoodan Andolan History in Hindi)

देश में स्वतंत्रता के बाद सामान्य कृषक वर्ग को कई समस्याओं का सामना करना पड़ा था, जिसमें भूमि की कमी काफी बड़ी समस्या थी, इसके समाधान हेतु ही भूदान आंदोलन अस्तित्व में आया, ये आंदोलन कोई एक दिन, महीने या वर्ष तक चलने वाला आंदोलन नहीं था, इसमें पूरा एक दशक लगा था. इस मिशन की चर्चा देश के बाहर भी हुयी थी और इसे काफी सराहना भी मिली. आंदोलन के संस्थापक विनोबा भावे के बारे में न्यूयॉर्क टाइम्स में भी छपा था.

कब शुरू हुआ था?? (When did started) 18 अप्रैल 1951 को
कहां शुरू हुआ था?? (Where did started) नालगोंडा क्षेत्र में
किसके नेतृत्व में हुआ था? (Who was the founder and leader of this movement) विनोबा भावे

किसने शुरू किया था?? (Who started it)

आचार्य विनोबा भावे ने भूदान आन्दोलन की शुरुआत की थी. विनोबा जी ने गांधीजीके साथ स्वतंत्रता संग्रामा में भाग लिया था और लगभग 5 वर्ष जेल में बिताये थे. गाँधीजी की हत्या के बाद भावे को ही उनका उत्तराधिकारी माना जा रहा था लेकिन उनके उद्देश्य काफी अलग थे, उन्होंने देश के गरीब और भूमि विहीन वर्ग के हितों की रक्षा की जिम्मेदारी ली थी. भावे ने उनके आदर्शों और सिद्धांतों को आगे बढाते हुए भूमि सुधार कार्यों में विशेष योगदान दिया था. 1951 में भूदान आंदोलन के लिए विनोबा भावे ने हजारों मीलों की पदयात्रा की थी और भू-दाताओं से जमीन दान करने की अपील की थी. भावे की प्रेरणा से  जयप्रकाश नारायण जैसे कई बड़े समाजवादी नेता इस आंदोलन से जुड़े.

भूदान आंदोलन का उद्देश्य (Objectives of the Bhoodan Movement)

  • भूदान आंदोलन का उद्देश्य पूरे देश का उद्धार करना था जिसमें समाज में सबको साथ लेकर आगे बढना था. भूदान आंदोलन सिर्फ भूमि का वितरण नही था बल्कि एक प्रक्रिया थी जिसके अतंर्गत समाज के सभी वर्गों के हितों की रक्षा की गयी थी. भावे ने कहा था कि हम समाज की आर्थिक समस्याओं को कम करना चाहते हैं. भूदान आन्दोलन का लक्ष्य देश के पिछड़े और शोषित वर्ग को मुख्यधारा में लाना था.
  • सामाजिक और राजनीतिक परिप्रेक्ष्य में देखा जाए तो इस आंदोलन का घोषित उद्देश्य शक्ति का विकेंद्रीकरण करना था,जिसमें गाँव-गाँव तक शक्ति की पहुँच हो, सबका संपति पर अधिकार हो और मजदूरी इत्यादि मामलों में किसी भी तरह की असमानता नहीं हो.

भूदान आन्दोलन कब और कैसे शुरू हुआ था? (When and Where didBhoodan Andolan started)

  • 1951 में तीसरी वार्षिक सर्वोदय कांफ्रेंस शिवारामपल्ली में हुयी थी, ये गाँव हैदराबाद से थोड़ी दूर पर स्थित था. उस समय तेलांगना में कम्युनिस्ट विद्रोह चल रहा था, जिसमें धनी भू-मालिको द्वारा गरीबों के शोषण का विरोध हो रहा था. 11 अप्रैल 1951 को 24 घंटे चली कांफ्रेंस में ये निष्कर्ष निकला कि विनोबा देश में उन क्षेत्रों का दौरा करेगे, जहाँ पर कम्युनिज्म ज्यादा हैं. उस समय ये एक बहुत ही बड़ा और साहसिक निर्णय था.
  • 18 अप्रैल 1951 को जब विनोबा भावे ने नालगोंडा क्षेत्र के पोचामपेली गाँव में प्रवेश किया जहां कम्युनिस्ट का कब्जा था, तो वहां के भूमि विहीन और पिछड़े वर्ग के लोगों ने उनका स्वागत किया. विनोबा ने अछूत कहे जाने वाले लोगों से संवाद बढाया तो उन्होंने भावे को कहा कि यदि उन्हें कुछ भूमि दी जाए तो उनकी स्थिति बेहतर हो सकती हैं, लेकिन सरकार उनके लिए ऐसा कुछ नहीं कर रही हैं. इसके बाद जब वो लोग उनसे 80 एकड़ जमीन से जुडी समस्या के बारे में दिशा-निर्देश लेने आये तो विनोबा ने ये सुझाव दिया कि यदि सरकार जमीन की समस्या हल नहीं कर पा रही तो ग्रामीण एक-दूसरे की मदद कर सकते हैं, इस तरह रामचन्द्र नाम के व्यक्ति ने अपनी भूमि दान की, और उनसे प्रेरित हो अन्य भू-मालिकों ने भी 100 एकड़ जमीन दान करने का वादा किया.
  • आंध्रप्रदेश में घटित हुयी इस आकस्मिक घटना ने भूदान आंदोलन की नींव रख दी. भावे ने कहा कि लालच ही भूमि पत एकत्व अधिकार कारण हैं. यदि लोगों में लालच कम हो जाए तो ना केवल सबकी मदद की जा सकेगी.

आंदोलन का प्रसार (The Movement Expands)

  • पहली बार हुए भूदान ने विनोबा को पूरे देश में इस आंदोलन को आगे बढाने को प्रेरित किया. अगले कुछ वर्षों में भावे ने इस आंदोलन को एक नई दिशा दी, और उन्हें काफी सफलता भी मिली. भावे ने गाँव-गाँव पद-यात्रा की, जब वो किसी गाँव में पहुँचते तो वो भू-मालिकों से उनकी कुल सम्पति की जानकारी लेते और उन्हें भू-दान के लिए प्रेरित करते. भू-मालिक अपनी इच्छा से कुछ भूमि विनोबा भावे को दे देते और भावेजी अपने कार्यकर्ताओं की सहायता से इस भूमि का पुन:वितरण करवाते. इस तरह भूदान कार्यकर्ताओं की देखरेख में प्राप्त हुयी भूमि वापिस जरुरतमंदों में बांटी जाती थी. इससे गरीब किसान जमींदार या सरकार पर निर्भर होने की जगह अपने लिए काम करने को सक्षम हो जाते थे.
  • भारत के लगभग 50 मिलियन भूमि-विहीन कृषकों के लिए विनोबा जी ने 50 मिलियन एकड़ भूमि दान करने का लक्ष्य बनाया था जिससे कि 1 एकड़ भूमि प्रत्येक किसान को मिल सके. यदि कोई किसान का परिवार 5 सदस्यों वाला हो तो ऐसे परिवार के हिस्से में 5 एकड़ भूमि आ सके. उन्होंने भूमि सम्पन्न लोगों से आह्वान किया कि वो अपनी भूमि का छठा हिस्सा भूमि-हीनों को दान कर दे. एक अनुमान के अनुसार उस समय लगभग 300 मिलियन एकड़ कृषि युक्त भूमि थी जिसे दान दिया जा सकता था.
  • कुछ लोगों का मानना था कि दान दी जाने वाली जमीन बंजर,पथरीली और कृषि के लिए अनुपयुक्त थी, लेकिन आंदोलन के अनुसार कोई भी जमीन अनुपयोगी नहीं थी. भावे कहते थे कि भूमि की उपयोगिता से कही ज्यादा ये जरूरी हैं कि लोग एक दुसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, और अपनी सम्पति सामाजिक कारणों के लिए दान कर रहे हैं, और यही तो क्रान्ति का बीजारोपण हैं. वैसे भी खराब गुणवता वाली जमीन का उपयोग चारागाह, वनीकरण और बेघर लोगों को बसाने में किया जा सकता हैं.
  • इस तरह भूदान से शुरू हुयी बात ग्रामदान तक पहुची और कई लोग गाँव के गाँव दान करने को आगे आये,वास्तव में ये सब सर्वोदय अभियान का हिस्सा था,जिसमे समाज के हर वर्ग के नवजीवन का उदय हो रहा था.

 आंदोलन की समाप्ति

विनोबा भावे ने भूमि विहीन लोगों के लिए पूरे देश में भूमि-वंचितों तक भूदान आंदोलन पहुंचाने का निर्णय किया था, इसलिए जो आंदोलन निजी स्तर पर शुरू हुआ था वो राष्ट्रीय आंदोलन बन गया. लेकिन 1971 की शुरुआत में इसका महत्व बदलने लगा एव भूदान की जगह ग्रामदान का चलन बढ़ा, इस दान में किसी गाँव का अधिकतर हिस्सा ग्रामीणों में सभी परिवारों को बराबर बाँट दिया जाता था, हालांकि भूदान तब भी हो रहा था लेकिन कम हो गया था.

वैसे भूदान आंदोलन गैर-आदिवासी इलाकों में नहीं पहुंच सका था, इसलिए भी समय के साथ कमजोर हो गया था. हालांकि आंदोलन में कई उतार-चढाव आये लेकिन 1969 में भूदान तक  लगभग 4 मिलियन एकड़ भूमि दान की जा चूकी थी

इसके अतिरिक्त सम्पतिदान, श्रमदान, जीवनदान (आन्दोलन में अपना जीवन देना), साधनदान (कृषि कार्यों के लिए साधन/उपकरण दान देना) जैसे कई कार्यक्रम हुए. वैसे सम्पति दान भूदान के साथ शुरू नही हुआ था लेकिन भूमि विहीन लोगों के पास इस भूमि पर काम शुरू करने के लिए साधन नही थे इसलिए सम्पतिदान अस्तित्व में आया. आचार्यजी ने कहा कि वो शुरू से जानते थे कि ये समस्या आयेगी,लेकिन जड़ों को मजबूत करना जरूरी होता हैं,शाखाएं स्वत: निकल आती हैं, और ये बात सबको पता थी कि समस्या की जड़ भूमि की कमी होना हैं. इस तरह भूदान आंदोलन से ना केवल भूमि विहीन लोगों को भूमि मिली बल्कि गांधीवादी विचारधारा का विस्तार भी हुआ.

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimerwikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

Leave a Comment