यदि आप प्रतियोगीता परीक्षा के तैयारी कर रहे है तो आप को इस क्लासिफिकेशन टॉपिक का अभ्यास जरूर करना चाहिए। क्लासिफिकेशन वर्बल रीजनिंग का एक आसान टॉपिक है | इस टॉपिक के प्रत्येक प्रश्न में चार शब्द दिये गये हैं जिनमें से तीन निश्चित तरीके से समान हैं जबकि चौथा तीनों से भिन्न है |

आपको सबसे भिन्न शब्द को ज्ञात करना होता है | यह टॉपिक आसान होने के कारण इसमें अधिक से अधिक अंक लाये जा सकते है | इसलिए आप इस टॉपिक का अभ्यास जरूर करे |

If you are preparing for a competitive exam, you must practice classification reasoning topic. Classification topic is the easiest topic in verbal reasoning. There are four words are given in each question of this topic in which three words are similar whereas fourth is different from the three words.

You have to find the different word. You can get the number of points because of this topic in the competitive exam. So, you should practice this topic for better performance.

Classification Reasoning Questions in Hindi

निर्देश (प्रं.सं. 1-10) : निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए विकल्पों में से विषम शब्द चुनिए।
1. (A) रतौंधी (B) इंफ्लुएंजा (C) स्कर्वी (D) सूखा रोग (Ans : B) [SSC (CGL) 2013]

2. (A) नेप्चयून (वरूण) (B) यूरेनस (अरूण) (C) प्लूटो (D) मरकरी (बुध) (Ans : C) [RPF (Constable) 2010]

3. (A) प्लेटफॉर्म (B) पार्क (लॉन) (C) बस-स्टैण्ड (D) बन्दरगाह (Ans : D) [SSC (Multitasking) 2010]

4. ​(A) टिन (B) स्टील (C) लौह (D) ताम्र (Ans : B)  [FCI (Assistant) 2015]

5. (A) रोगाणु (B) सूक्ष्मफिल्म (C) माइक्रोफोन (D) सूक्ष्मदर्शी (Ans : A) [CISF (Constable) 2009]

6. (A) श्वसन (B) तैरना (C) नृत्य करना (D) खेलना (Ans : A) [BOB (PO) 2009]

7. (A) बछड़ा (B) मुर्गी (C) मेमना (D) खरगोश शावक (Ans : B) [BSSC CGL (Pre) 2014]

8. (A) प्रतिद्वन्द्वी (B) प्रतिपक्षी (C) शत्रु (D) मित्र (Ans : D) [SSC [CGL) 2014]

9. (A) गिरगिट (B) मगरमच्छ (C) एलिगेटर (D) टिड्डी (Ans : D) [SSC (10+2) 2014]

10. (A) टेल्यू​रियम (B) फ्रैंसियम (C) स्ट्रॉन्शियम (D) स्कैण्डियम (Ans : B) [Revenue Inspector 2014]

निर्देश (प्रं.सं. 11-15) : उस विकल्प को चुनिए जो अन्य तीनों विकल्पों से भिन्न है। 11. (A) आँख (B) कान (C) नाक (D) प्रकोष्ठ (Ans : D) [SSC (CGL) 2015]

12. (A) पीतल (B) इस्पात (C) कांस्य (D) टिन (Ans : D) [SSC (CPO) 2015]

13. (A) हल्का-भारी (B) अपराध-आरोप (C) छोटा-लम्बा (D) पुरुष-पुत्री (Ans : B) [SSC (10+2) 2012]

14. (A) पेन-स्याही (B) टाइपराइट-रिबन (फीता) (C) कूँची (ब्रश)-रंगना (पेंट करना) (D) पेन्सिल-रिफिल (Ans : C) [SSC (FCI) 2012]

15. (A) कठोर-​कोमल (B) नोंकदार-भोंथरा (C) मीठा-खट्टा (D) लम्बा-ऊँचा (Ans : D) [SSC (Steno) 2012]

निर्देश (प्रं.सं. 16-20) : नीचे दिए गए विकल्पों में से विषम समूह चुनिए।
16. (A) Chop (B) Slit (C) Chrip (D) Slice (Ans : C) [SSC (Multitasking) 2013]

17. (A) WSOK (B) RNJF (C) ZVRN (D) KHEB (Ans : D) [Delhi Police (Constable) 2012]

18. (A) LKJ (B) QPO (C) WUS (D) ZYX (Ans : C) [SSC (Steno) 2012]

19. (A) PVRV (B) VDZC (C) MLOK (D) RGTF (Ans : B) [CRPF (Constable) 2012]

20. (A) D C E B (B) P N Q S T (C) V K H G M (D) W P Z L H (Ans : A) [SSC (10+2) 2010]

निर्देश (प्रं.सं. 21-25) : दिए गए विकल्पों में से विषम संख्या/संख्या युग्म को चुनिए।
21. (A) 5-2 (B) 19-16 (C) 27-23 (D) 31-28 (Ans : C) [SSC (Multitasking) 2014]

22. (A) 382 (B) 671 (C) 253 (D) 385 (Ans : A) [Delhi Police (Constable) 2012]

23. (A) 53-15 (B) 64-24 (C) 82-17 (D) 27-14 (Ans : C) [RRB (ASM) 2012]

24. (A) 123-6 (B) 234-9 (C) 345-13 (D) 456-15 (Ans : C) [UP B.Ed. 2012]

25. (A) 12-21 (B) 23-32 (C) 34-43 (D) 55-65 (Ans : D) [SSC (FCI) 2012]

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: wikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.