Computer

Computer Keyboard Shortcut:Keyboard Shortcuts for Competitive Exam

Computer Keyboard Shortcut
Computer Keyboard Shortcut

Computer Keyboard Shortcut:Keyboard Shortcuts for Competitive Exam

Computer Keyboard Shortcut:Keyboard Shortcuts for Competitive Exam-Hello Friends, Welcome to wikimeinpedia.Com, दोस्तों जैसा की आप लोग जानते ही है की हम आपको प्रतिदिन कुछ नई study मटेरियल provides करते है |आपकी तयारी को और भी बेहतर बनाने के लिए हमेशा की तरह आज भी हम बहुत ही महत्वपूर्ण Study Material लेकर आये हैं. जिसका नाम Computer Keyboard Shortcut:Keyboard Shortcuts है. जोकि उन सभी छात्रों के लिए Important है जो किसी भी प्रतियोगी परीक्षा जैसे SSC, IAS, PCS, NDA, UPSC, RAILWAY, BANK, POLICE के साथ और भी सभी Competitive Exams की तैयारी कर रहे हैं. Computer Keyboard Shortcut:Keyboard Shortcuts को अगर आप पढना चाहते हैं तो नीचे दिए गए Download Button से Download कर सकते हैं.

 

इसे भी पढ़े…

इसे भी पढ़ें…

आज के ज़माने में कंप्यूटर पर काम करना बहुत ज़रूरी हो गया है. कंप्यूटर में बहुत कुछ होता है और इस आर्टिकल में आप कंप्यूटर के शॉर्टकट के बारे में विस्तार से जानेंगे और वो भी हिंदी में. ताकि आप घर बैठे अच्छे से कंप्यूटर सिख सके.

शॉर्टकट keys क्या होते है?

गिफी द्वारा

कंप्यूटर में आम तौर पर माउस की मदद से काम किया जाता है. लेकिन आप यही सब काम कीबोर्ड की मदद से आसानी से भी कर सकते है. कीबोर्ड शॉर्टकट keys का उपयोग करने से आप कंप्यूटर पर जल्दी काम कर सकते है.

कंप्यूटर शॉर्टकट Keys हिंदी में सीखें

आमतौर पर इस्तेमाल होने वाले शॉर्टकट Keys

Alt+F खुले हुए प्रोग्राम में फ़ाइल मेन्यु के विकल्प के लिए
Alt+E खुले हुए प्रोग्राम में एडिट करने के लिए
Alt+Tab खुले हुए प्रोग्राम को switch करने के लिए
Alt+F4 विंडो बंद करने के लिए
F1 लगभग हर विंडो प्रोग्राम में युनिवर्सल हेल्प
F2 चयनित की गयी फाइल का नाम बदलने के लिए
F5 विंडो को रिफ्रेस करने के लिए
F12 फाइल को Save As करने के लिए
Ctrl+N नया और खाली डॉक्युमेंट बनाने के लिए
Ctrl+O खुले हुए प्रोग्राम में फ़ाइल खोलने के लिए
Ctrl+Q खुले हुए प्रोग्राम में फ़ाइल बंद करने के लिए
Ctrl+A फ़ाइल के सारे शब्दों को चुनने के लिए
Ctrl+B चयनित शब्दों को बोल्ड करने के लिए
Ctrl+I चयनित शब्दों को तिरछा करने के लिए
Ctrl+U चयनित शब्दों को रेखांकित करने के लिए
Ctrl+L चयनित शब्दों को Left में align करने के लिए
Ctrl+R चयनित शब्दों को Right में align करने के लिए
Ctrl+E चयनित शब्दों को Center में align करने के लिए
Ctrl+J चयनित शब्दों को Justify में align करने के लिए
Ctrl+F खुले हुए डॉक्युमेंट या विंडो में find window खोलने के लिए
Ctrl+R डॉक्युमेंट में शब्दों को Replace करने के लिए
Ctrl+S वर्तमान फ़ाइल को Save करने के लिए
Ctrl+Shift+F चुने हुए शब्दों का Font style बदलने के लिए
Ctrl+> चुने हुए शब्दों का font size बढाने के लिए
Ctrl+< चुने हुए शब्दों का font size को घटाने के लिए
Ctrl+X चुने गए आइटम को Cut करने के लिए
Shift+Del चुने गए आइटम को Cut करने के लिए
Ctrl+C चुने गए आइटम को Copy करने के लिए
Ctrl+Ins चुने गए आइटम को Cut करने के लिए
Ctrl+V चुने गए आइटम को Paste करने के लिए
Shift+Ins चुने गए आइटम को Paste करने के लिए
Ctrl+Z पिछले एक्शन को फिर से (Undo) करने के लिए, जैसे अगर आप से कुछ टेक्स्ट हट जाए तो Undo kकर दीजिये तो वो शब्द वापस आ जायेंगे
Ctrl+Y जो undo किया उसे वापस करने के लिए Redo करें, जैसे जो टेक्स्ट undo करके वापस लाये उसे फिर से डिलीट करने के लिए Redo करें
Ctrl+K चुने हुए शब्दों में Hyperlink जोड़ने के लिए
Ctrl+P वर्तमान पेज या डॉक्युमेंट का प्रिंट निकालने के लिए
Home पेज या विंडो के शुरुआत में जाने के लिए
Ctrl+Home डॉक्युमेंट के शुरुआत में जाने के लिए
End पेज या विंडो के आखिर में जानें के लिए
Ctrl+End डॉक्युमेंट के आखिर में जानें के लिए
Shift+Home लाइन की शुरुआत से वर्तमान स्थिति की highlights पर जाने के लिए
Shift+End लाइन के आखिर से वर्तमान स्थिति की highlights पर जाने के लिए
Ctrl+Left arrow एक समय में एक शब्द को बायीं तरफ ले जाने के लिए
Ctrl+Right arrow एक समय में एक शब्द को दायीं तरफ ले जाने के लिए
Ctrl+Esc START मेन्यु ओपन करने के लिए
Ctrl+Shift+Esc विंडो टास्क मैनेजर ओपन करने के लिए
Alt+F4 वर्तमान में एक्टिव विंडो को बंद करने के लिए
Alt+Enter चुनी हुई फ़ाइल की प्रोपर्टी ओपन करने के लिए (file,folder,shortcut इत्यादि)
TAB फ़ाइल में आगे जाने के लिए
Shift+TAB जिस तरह TAB से आगे बढ़ा जाता है उसी तरह इस key से पीछे जाने के लिए
 
दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimerwikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

Leave a Comment