ENGLISH GRAMMER

CONDITIONAL SENTENCES WITH EXAMPLES AND RULES IN HIND

CONDITIONAL SENTENCES

CONDITIONAL SENTENCES का अर्थ

Conditional sentences जिन वाक्यों में शर्त पायी जाये, उन्हें Conditional sentences कहा जाता है । ऐसे वाक्य ‘यदि’ या ‘अगर’ से आरम्भ होते हैं और वाक्य के बीच में ‘तो’ या ‘तब’ आता है।

CONDITIONAL SENTENCES WITH EXAMPLES AND RULES IN HIND

CONDITIONAL SENTENCES WITH EXAMPLES AND RULES IN HIND

निम्नलिखित वाक्यों को ध्यानपूर्वक पढ़िए-

  • यदि वह नहीं आती है तो उसको बुलाओ।
If she does not come, call her.
  • यदि तुम मेरे पास आओगे तो मैं उसके बारे में बात करूँगा।
If you come to me, I shall talk about him
  • यदि हमारे पास पैसा हो तो हम कार खरीद लें।
If we had money, we should purchase a car.
  • यदि तुम कठिन परिश्रम करते तो तुम पास हो जाते।
If you had worked hard, you would have passed.
  • यदि मैं वहाँ होऊँगा तो मैं उसकी सहायता करूँगा।
Were I there, I would help him.
  • मेरी इच्छा है कि मैं डॉक्टर बनूँ।
I wish, I could become a doctor.

अनुवाद के नियम

(Rules of condition sentences)

  1. ऐसे वाक्यों में दो वाक्य जुड़े होते हैं।
  2. Conditional Sentences से शर्त प्रकट होती है। यदि शर्त प्रकट करने वाले वाक्य Present Tense की किसी form में हों तो अनुवाद करते समय Present Tense की वही form आएगी (वाक्य 1)
  3. Present Tense में शर्त प्रकट करने वाले वाक्यों में ‘यदि’ का अनुवाद if से होता है। ऐसे वाक्य में ‘तो’ के लिए then शब्द प्रयुक्त नहीं होता बल्कि उसके स्थान पर comma (,) आता है (वाक्य 1, 2, 3)
  4. यदि शर्त प्रकट करने वाले वाक्य में दोनों कार्य Future Tense में हो तो शर्त प्रकट करने वाली Clause (Subordinate Clause) में Present Tense का प्रयोग किया जाता है और Principal Clause में Future Indefinite Tense का प्रयोग किया जाता है (वाक्य 2)
  5. फर्जी शर्त वाला हिन्दी वाक्य जब Present Tense में हो तो ‘यदि’ वाला वाक्य Past Tense में बनता है और Principal Clause में should/would के साथ Verb की First form लगाते हैं (वाक्य 3)
  6. शर्त प्रकट करने वाले Past Tense के वाक्यों में शुरू में if या had लगाते हैं (शर्त प्रकट करने वाली Clause में Verb की Third form से पूर्व had लगता है) और दूसरी Clause में would have या should have के साथ Verb की Third form लगाते हैं (वाक्य 4)
  7. वाक्य 5 में होता’ के लिए were अर्थात् Singular Subject के साथ भी Plural Verb का प्रयोग करते हैं।

Translate the following sentences into English:

  1. यदि मेरे पिताजी के पास पैसा हो तो इस मकान को खरीद लें।
  2. यदि वह मुझे मिल जाता तो मैं उसकी सहायता कर देता।
  3. मेरी इच्छा है कि मैं इन्जीनियर बनूँ।
  4. यदि तुम अपने बड़ों की आज्ञा का पालन करोगे तो वे तुम्हें प्यार करेंगे।
  5. यदि मैं शक्तिशाली1 होऊँ तो उसको मार दूं।
  6. यदि वर्षा होगी तो हम दिल्ली नहीं जाएंगे।
  7. यदि वह मुझे पैसे दे देता तो मैं उसे दूध देता।
  8. यदि तुम पास हो गये तो मैं तुम्हें मिठाई खिलाऊँगा।
  9. यदि तुमने पत्रिका पढ़ ली हो तो लौटा दो।
  10. यदि तुम जाओगे तो मैं तुम्हारे साथ चलूँगा।

[Difficult words : 1. powerful, 2. magazine]

इसे भी पढ़े…

इसे भी पढ़ें…

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimerwikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail क

Leave a Comment