Current Affair

Current Affairs March 2020 in 101 Facts Hindi | PDF Download

Current Affairs March 2020 in 101 Facts Hindi | PDF Download
Current Affairs March 2020 in 101 Facts Hindi | PDF Download

Current Affairs March 2020 in 101 Facts Hindi | PDF Download

Current Affairs March 2020 in 101 Facts Hindi | PDF Download-नमस्कार दोस्तों, Current Affairs March 2020 in 101 Facts Hindi | PDF Download पुस्तक में आपको नवीनतम् कौन, क्या और कहाँ?, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार/सम्मान, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय खेल, राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय दिवस, प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय संगठन, भारत की जनगणना, भारत में चुनाव, प्रमुख सरकारी योजनाएँ प्रमुख राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय घटनाएँ, समसामयिकी प्रश्नोत्तर, समसामयिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न से संबंधित सामग्री मिलेगी|यह Current Affairs March 2020 in Hindi | PDF Download Book आपको SSC, SSC CGL, UPSC, IAS, Sate PCS, TAT/CTET, MBA/BBA, Police Exam, Defense Exams, Railway Exams, Bank & Finance/Insurance Exam, जेसी हर तरह की  Other Competitive Exams की तेयारी करने के लिए बहोत उपयोगी रहेगे।

Union Budget 2020 (केन्द्रीय बजट 2020 – 2021) in Hindi in PDF

Current Affairs Varshiki by Marksman | मार्क्समैन करेंट अफेयर्स 2020

Current Affairs March 2020 PDF Download

  1. 1  फरवरी, 2020 को केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्त वर्ष 2020-21 का केंद्रीय बजट पेश किया। केंद्रीय बजट 2020-21 ‘‘जीवन को सरल बनाने’’ की संपूर्ण विषय-वस्तु पर तैयार किया गया है।
  2. जनवरी, 2020 को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान और चिड़ियाघर में देश के पहले और सबसे बड़े ‘वाक थ्रू’ एवियरी का उद्घाटन किया गया।
  3. 1 फरवरी, 2020 को मध्य प्रदेश के राजस्व और परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने राज्य अकादमी के 822 खिलाड़ियों का बीमा कराए जाने की घोषणा की। 822 खिलाड़ियों का बीमा कराने वाला मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है।
  4. 5 फरवरी‚ 2020 को अटल इनोवेशन मिशन (AIM) ने कई मंत्रालयों जैसे MSME, कृषि‚ खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय और नीति आयोग के साथ मिलकर नवाचार डेमो डे की एक शृंखला की शुरुआत की। इस शृंखला का उद्देश्य सरकारी वित्तपोषित नवाचार के प्रदर्शन के लिए उद्यमियों‚ कार्पोरेट भागीदारों और सेक्टर शिक्षाविदों को एक साथ लाना है।
  5. 5 फरवरी, 2020 को यू.एस. चैंबर ऑफ कॉमर्स के ग्लोबल इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी सेंटर द्वारा 8वें वार्षिक अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा सूचकांक (International IP Index), 2020 का प्रकाशन किया गया। इस वर्ष के सूचकांक की थीम-‘‘Art of the Possible’’ है।
  6. 6 फरवरी, 2020 को पहला भारत-अफ्रीका रक्षा मंत्री कॉन्क्लेव लखनऊ (उ.प्र.) में किया गया। यह भारत-अफ्रीका फोरम IV के लिए मंत्री स्तर पर पैन अफ्रीका कार्यक्रमों की शृंखला में पहला आयोजन है।
  7. 7-9 फरवरी, 2020 के मध्य 22वां ‘अंतरराष्ट्रीय समुद्री खाद्य (सीफूड) शो (International Seafood Show), 2020 कोच्चि (केरल) में आयोजित किया गया। इस वर्ष के समुद्री खाद्य शो की विषय वस्तु है-‘‘नीली क्रांति-उत्पादन के आगे मूल्यवर्धन’’ 
  8. 6-7 फरवरी, 2020 के मध्य समुद्री सुरक्षा सहयोग पर चौथा पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन, 2020 चेन्नई (तमिलनाडु) में आयोजित हुआ। इसका आयोजन विदेश मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑस्ट्रेलिया तथा इंडोनेशिया की सरकारों के साथ मिलकर किया गया।
  9. 7-8 फरवरी, 2020 के मध्य 23वां राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस सम्मेलन, 2020 मुंबई (महाराष्ट्र) में आयोजित किया गया।इस सम्मेलन का मुख्य विषय भारत 2020 :  डिजिटल परिवर्तन (India 2020 : Digital Transformation) था।
  10. 9-10 फरवरी, 2020 के मध्य 33वां अफ्रीकन यूनियन शिखर सम्मेलन आदिश अबाबा, इथियोपिया में संपन्न हुआ। इस दो दिवसीय सम्मेलन का मुख्य विषय (Theme) ‘‘Silencing The Guns: Creating Conducive Conditions for Africa’s Development था।
  11. 14 फरवरी‚ 2020 को मध्य प्रदेश समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना। मध्य प्रदेश ने अति-गंभीर कुपोषित बच्चों के लिए समुदाय आधारित पोषण प्रबंधन (C-SAM)) को अभियान के स्वरूप में प्रारंभ किया गया है।
  12. 16 फरवरी, 2020 को आम आदमी पार्टी (APP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण किया। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
  13. 18 फरवरी, 2020 को उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए बजट विधानसभा में पेश किया। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के इतिहास का यह अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया गया है। प्रस्तुत बजट का आकार 5,12,860.72 करोड़ रुपये है।
  14. 11-14 फरवरी, 2020 के मध्य जलवायु, परिवर्तन, महासागर स्वास्थ्य पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, 2020 कोच्चि, केरल में आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का मुख्य विषय ‘‘एक सुरक्षित भविष्य के लिए जलवायु परिवर्तन-प्रभावी अनुकूलन’ है।
  15. 12 फरवरी, 2020 को भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से नई दिल्ली में ‘स्कूल स्वास्थ्य राजदूत पहल’ के लिए एक नया पाठ्यक्रम जारी किया गया। यह पहल आयुष्मान भारत के एक भाग के रूप में शुरू की गई है।

आगे ई बुक में पढ़ें – Download PDF

Vanik Current Affairs August 2019 PDF

The Yearly Current Affairs 2020 PDF

कुतुबुद्दीन ऐबक Qutubuddin Aibak

प्रमुख जनजातीय विद्रोह

द्वितीय विश्व युद्ध क्यों हुआ था, इसके कारण व परिणामप्र

थम विश्व युद्ध के कारण,परिणाम,युद्ध का प्रभाव,प्रथम विश्व युद्ध और भारत

पुनर्जागरण का अर्थ और पुनर्जागरण के कारण

1917 की रूसी क्रांति

अमेरिकी क्रांति के कारण

पुनर्जागरण काल प्रश्नोत्तरी

दोस्तों Currentshub.com के माध्यम से आप सभी प्रतियोगी छात्र नित्य दिन Current Affairs Magazine, GK/GS Study Material और नए Sarkari Naukri की Syllabus की जानकारी आप इस Website से प्राप्त कर सकते है. आप सभी छात्रों से हमारी गुजारिश है की आप Daily Visit करे ताकि आप अपने आगामी Sarkari Exam की तैयारी और सरल तरीके से कर सके.

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: currentshub.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे- currentshub@gmail.com

Leave a Comment