Essay GK/GS

Essay on District Administration: Functions, Powers and Importance in Hindi.

Essay on District Administration Hello Everyone, जैसा की आप सभी जानते हैं कि हम यहाँ आप सभी के लिए wikimeinpedia.com हर दिन बेस्ट से बेस्ट स्टडी मटेरियल शेयर करते हैं. जिससे की आप की परीक्षा की तैयारी में कोई समस्या न हो.आज हम आप सभी के साथ Essay on District Administration शेयर कर रहे है । जो छात्र विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं वह सभी छात्र Essay on District Administration की मदद से अपने होने वाले आगामी परीक्षाओं की तैयारी अच्छे ढंग से कर सकते हैं । आप इस “Essay on District Administration” को नीचे दिए हुए Download Link के माध्यम से बड़े आसानी से PDF Free Download कर सकते है.

Essay on District Administration

Essay on District Administration

जरुर पढ़े… 

Essay on District Administration: Functions, Powers and Importance in Hindi.

1. प्रस्तावना ।

2. कार्य शक्तियां एवं महत्त्व ।

3. नागरिक सुविधाएं एवं विकास ।

ADVERTISEMENTS:

4. उपसंहार ।

Essay on District Administration

जिला प्रशासन

1. प्रस्तावना:

33 लाख वर्ग किलोमीटर क्षेत्रफल में फैले हुए हमारे लोकतान्त्रिक देश की शासन व्यवस्था को सुचारु रूप से चलाने के लिए करोडों, लाखों, हजारों, सैकड़ों कर्मचारियों की आवश्यकता होती है । 28 राज्यों, 7 केन्द्रशासित प्रदेशों में बंटे हुए कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक फैले हुए हमारे देश की सीमा विशाल है ।

भौतिक तथा मानवीय परिस्थितियों में एक उममहाद्वीप की तरह लगने वाले इस देश की सम्पूर्ण शासन-व्यवस्था को प्रत्येक गांव तथा नगर तक चलाने के लिए कई इकाइयां मिलकर कार्य करती हैं । जिले की महत्त्वपूर्ण इकाई के लिए प्रशासन की जो व्यवस्था है, उसे जिला प्रशासन कहा जाता है ।

2. कार्य, शाक्तियां एवं महत्त्व:

जिला प्रशासन के 3 प्रमुख कार्य हैं:

1. शान्ति और व्यवस्था बनाये रखना ।

2. जिले में विद्यमान भूमि का रिकार्ड रखना और किसानों से भूमि कर वसूलना ।

3. नागरिक सुविधाएं और सेवाएं प्रदान कर सभी क्षेत्रों में जिले का विकास करना । जिले का सर्वोच्च अधिकारी जिलाधीश या कलेक्टर होता है । वह जिले के सभी कार्यो की देखरेख करता है ।

इसके अतिरिक्त डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी, पुलिस सुपरिटेण्डेण्ट, थानेदार, जेलर, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा अधिकारी, कृषि जिला अधिकारी इत्यादि कार्य करते हैं । किसी भी कलेक्टर की सफलता का मापदण्ड इस बात पर निर्भर करता है कि वह जिले में शान्ति-व्यवस्था किस प्रकार बनाये रखता है ।

प्रत्येक जिले में 5 या 6 सर्किल होते हैं । प्रत्येक सर्किल का प्रमुख डिप्टी सुपरिटेण्डेण्ट होता है, जिसमें 10 थाने होते हैं । एक पुलिस इंसपेक्टर इसका प्रमुख होता है । इसके अधीन सबइंसपेक्टर, सिपाही, चौकीदार होते हैं । प्रत्येक जिले में एक जेल होती है, जिसका प्रमुख जेलर होता है । एक डिप्टी जेलर भी होता है ।

जिला प्रशासन का दूसरा प्रमुख कार्य भूमि सम्बन्धी कार्यों की देखभाल व कर वसूली है । तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, पटवारी सभी जिला, तहसील, ब्लॉक, गांव आदि की कृषि योग्य भूमि का वर्गीकरण, नाप, पैदा होने वाली उपज, लगान आदि ब्यौरा रखते हैं । पटवारी 3 से 4 गांवों का ब्यौरा रखता है । प्रशासन अकाल, महामारी तथा बाढ़ आदि के समय नागरिकों की सहायता करता है ।

3. नागरिक सुविधाएं एवं विकास:

नागरिक सुविधाओं और विकास के अन्तर्गत जिला प्रशासन दवाखानों का प्रबन्ध करता है । शिक्षा विभाग की देखभाल, निरीक्षण का कार्य जिला शिक्षा अधिकारी का होता है । सरकारी इमारतों का निर्माण व देखरेख की जिम्मेदारी लोकनिर्माण विभाग की है । इसका प्रमुख कार्यपालन यन्त्री होता है । कलेक्टर पंचायती राज तथा अन्य संस्थाओं का प्रबन्ध व नियन्त्रण भी करता है ।

भूमि, सम्पत्ति सम्बन्धी विवाद, दीवानी तथा फौजदारी अदालतों में निबटाये जाते हैं । दीवानी न्यायालयों का सीधा सम्बन्ध जायदाद, रुपयों के लेन-देन से तथा फौजदारी का चोरी, मारपीट, हत्या से होता है । जिला जज दोनों न्यायालयों का निरीक्षण करता है ।

दीवानी न्यायालय में सिविल जज, तो फौजदारी में सेशन जज का न्यायालय सबसे बड़ा होता है । सेशन जज की अदालत के नीचे प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी के मैजिस्ट्रेट होते हैं । प्रथम श्रेणी का मैजिस्ट्रेट 2 वर्ष की सजा तथा का जुर्माना कर सकता है ।

द्वितीय श्रेणी का 6 माह की सजा और 200 रुपये का जुर्माना तथा तृतीय श्रेणी का एक माह की सजा और 50 रुपये का जुर्माना कर सकता है । छोटे मुकदमे न्याय पंचायत के माध्यम से सुलझाये जाते हैं । जिले के सभी न्यायालय राज्य के उच्च न्यायालय की देखरेख में कार्य करते हैं ।

4. उपसंहार:

प्रशासनिक दृष्टि से जिला स्तर की इकाई हेतु जिला प्रशासन अत्यन्त ही सुव्यवस्थित शासन व्यवस्था है । शान्ति व्यवस्था तथा नागरिक सेवाओं और सुविधाओं की दृष्टि से यह एक आदर्श कार्यप्रणाली है । भूमि सम्बन्धी रिकार्डों द्वारा राज्य सरकारों को आर्थिक सहयोग भी देती है । जिला प्रशासन की सफलता कर्मचारियों की ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठता पर आधारित है । वस्तुत: यह विकेन्द्रीकृत शासन व्यवस्था का लोकतन्त्रात्मक स्वरूप है ।

जिला प्रशासन पीडीऍफ़

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: wikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

Leave a Comment