GK/GS

First Home Minister of India-भारत का पहला गृहमंत्री कौन था ?

First Home Minister of India
First Home Minister of India

First Home Minister of India-भारत का पहला गृहमंत्री कौन था ?

First Home Minister of India-भारत का पहला गृहमंत्री कौन था ?-Hello Friends, Welcome to wikimeinpedia.Com, दोस्तों जैसा की आप लोग जानते ही है की हम आपको प्रतिदिन कुछ नई study मटेरियल provides करते है |आज हम आपके लिए लाये हैं-First Home Minister of India-भारत का पहला गृहमंत्री कौन था&nbsp

भारत के पहले गृह मंत्री कौन थे यह जानने के लिए हम आपको एक hint देते हैं । भारत के पहले गृहमंत्री को Iron man या  लौह पुरुष के नाम से भी जाना जाता है। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम किसकी बात कर रहे हैं । भारत के पहले गृहमंत्री का नाम बल्लभ भाई पटेल था जिन्हें सारी दुनिया सरदार बल्लभ भाई के नाम से जानती है । सरदार बल्लभ भाई पटेल को अगर किसी काम के लिए सबसे ज्यादा जाना जाता है तो वह यह है कि , उन्होंने भारत को एक किया ।

इसे भी पढ़े…

इसे भी पढ़ें…

First Home Minister of India

जी हां जब भारत को आजादी मिली थी देश के अंदर 500 से ज्यादा रियासते थी , इन रियासतों को किसी भी तरीके से अखंड भारत का हिस्सा बनाना केवल सरदार पटेल के लिए ही संभव था। इसके लिए उन्होंने तीन तरीके अपनाए , पहला तरीका समझाने बुझाने का था । जिसके तहत ज्यादातर रियासतों ने उनकी बात मान ली और भारत का हिस्सा बन गए ।

दूसरा तरीका उन्हें लुभावने offer देने का था जैसे कि प्रिवी पर्स ( एक तनख्वाह जो भारत सरकार द्वारा रियासत के राजा को दी जाएगी )। अंत में तीसरा तरीका था ताकत, जब कोई रियासत बातों से नहीं मानती तो सरदार पटेल ने बल का भी प्रयोग किया इसका प्रमुख उदाहरण हैदराबाद की रियासत है जिसे बलपूर्वक भारत का हिस्सा बनाया गया । अब जब आपने यह जान लिया कि ,भारत का पहला गृहमंत्री कौन था ? तो उनके जीवन के विषय में कुछ और जानकारियों से आपको अवगत कराते हैं ।

जिसके बाद वे महात्मा गांधी के अत्यंत करीब आ गए । भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में जिन तीन लोगों का सबसे ज्यादा योगदान है उनमें महात्मा गांधी,  बल्लभ भाई पटेल  एवं जवाहरलाल नेहरू शामिल है । लौह पुरुष सरदार पटेल की मृत्यु 15 दिसंबर 1950 को हुई ।

सरदार पटेल : सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को हुआ था । उनके पिता का नाम जबेरा भाई पटेल एवं उनकी माता का नाम लाडबाई था । सरदार पटेल वैसे तो पेशे से वकील थे परंतु राष्ट्रीय स्वतंत्रता आंदोलन में उनका आगमन तब हुआ जब उन्होंने अपने नेतृत्व में एक बहुत ही सफल खेड़ा सत्याग्रह चलाया । 

 
दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.
 

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: wikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

Leave a Comment