GK/GS History

Important Battles in the Indian History(Imp. for SSC, UPSC, etc) Pdf Download

Important Battles in the Indian History
Important Battles in the Indian History

Important Battles in the Indian History(Imp. for SSC, UPSC, etc) Pdf Download

Important Battles in the Indian History(Imp. for SSC, UPSC, etc) Pdf Download-Hello Friends, wikimeinpedia.com पर आपका स्वागत है, Today we are providing Important Battles in the Indian History Pdf Download. Important Battles in the Indian History Pdf is helpfull for all students for the preparation of various competitive exams GOVT EXAM like SSC, BANKING, PCS, UPSC, RAILWAY, GROUP C, GROUP D and All Other State Exam. Download Kurukshetra Magazine April 2019 pdf …..

इसे भी पढ़े…

इसे भी पढ़ें…

Important Battles in the Indian History : सभी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण

  1. हाइडेस्पिजा का युध्द (ई. पूo – 326): सिकन्दर और पंजाब के रजा पोरस के बीच जिसमे सिकन्दर विजयी हुआ l
  2. कलिंग की लड़ाई (ई. पूo – 261): सम्राट अशोक ने कलिंग पर आक्रमण किया था और युध्द के रक्तपात से विचलित होकर उन्होंने युध्द न करने की कसम खाई l
  3. सिन्ध की लड़ाई (ईस्वी – 712): इस में मोहम्मद कासिम ने आरबो की सता स्थापित की l
  4. तराईन का प्रथम युध्द (ईस्वी – 1191): मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच हुआ था l चौहान विजयी हुआ था l
  5. तराईन का द्वितीय युध्द (ईस्वी – 1192): मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच l इसमे मोहम्मद गोरी की विजय हुई l
  6. चंदावर का युध्द (ईस्वी – 1194): इसमे मोहम्मद गोरी ने कन्नौज के राजा जयचंद को हराया l
  7. पानीपत का प्रथम युध्द (ईस्वी – 1526): मुगल शासक बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच l
  8. खानवा का युध्द (ईस्वी – 1527): इसमे बाबर ने राणा सांगा को पराजित किया l
  9. घाघरा का युध्द (ईस्वी – 1529): इसमे बाबर ने महमूद लोदी के नेतृत्व में अफगानों को हराया l
  10. चौसा का युध्द (ईस्वी -1539): इसमे शेरशाह सूरी हुमायूँ को हराया l
  11. कन्नौज( बिलग्राम का युध्द ईस्वी -1540): इसमें फिर से शेरशाह सूरी ने हुमायूँ को हराया व भारत छोड़ने पर मजबूर किया l
  12. पानीपत का द्वितीय युध्द (ईस्वी -1556): अकबर और हेमू के बीच l
  13. तालीकोटा का युध्द (ईस्वी -1565): इस युध्द से विजयनगर साम्राज्य का अंत हो गया क्योकि बीजापुर , बीदर , अहमदनगर  व गोलकुण्डा की संगठित सेना लड़ी थी l
  14. हल्दी घाटी का युध्द (ईस्वी -1576): अकबर और राणा प्रताप के बीच , इसमे राणा प्रताप की हार हुई l
  15. प्लासी का युध्द (ईस्वी -1757): अंग्रेजो और सिराजुदोला के बीच , जिसमे अंग्रेजो की विजय हुई और भारत में अंग्रेजी शासन की नींव पड़ी l
  16. वांडीवाश का युध्द (ईस्वी -1760): अंग्रेजो और फ्रांसीसियो के बीच , जिसमे फ्रांसीसियो की हार हुई l
  17. पानीपत का तृतीय युध्द (ईस्वी -1761): अहमदशाह अब्दाली और मराठों के बीच l इसमे मराठों की हार हुई l
  18. बक्सर का युध्द (ईस्वी -1764): अंग्रेजो और शुजाउदौला , मीर कासीम एवं शाह आलम व्दितीय की संयुक्त सेना के बीच l अंग्रेजो की विजय हुई l अंग्रेजो को भारतवर्ष में सर्वोच्च शक्ति माना जाने लगा l
  19. प्रथम मैसूर युध्द (ईस्वी -1767-69): हैदर अली और अंग्रेजो के बीच , जिसमे अंग्रेजो की हार हुई l
  20. व्दितीय मैसूर युध्द (ईस्वी -1780-84): हैदर अली और अंग्रेजो के बीच , जो अनिर्णीत छूटा l
  21. तृतीय आंग्ल – मैसूर युध्द (ईस्वी -1790): टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच लड़ाई सन्धि के व्दारा समाप्त हुई l
  22. चतुर्थ आंग्ल – मैसूर युध्द (ईस्वी – 1799): टीपू सुल्तान और अंग्रेजो के बीच, टीपू की हार हुई और मैसूर शक्ति का पतन हुआ l
  23. चिलियान वाला युध्द (ईस्वी -1849): ईस्ट इण्डिया कम्पनी और सिखों के बीच हुआ था जिसमे सिखों की हार हुई l
  24. भारत – चीन सीमा युध्द (ईस्वी -1962): चीनी सेना व्दारा भारत के सीमा क्षेत्रो पर आक्रमण l कुछ दिन तक युध्द होने के बाद एक -पक्षीय युध्द विराम की घोषणाl भारत को अपनी सीमा के कुछ हिस्सों को छोड़ना पड़ाl
  25. भारत – पाक युध्द (ईस्वी -1965):भारत और पाकिस्तान के बीच अनिर्नत युध्द हुआ l ताशकन्द समझौते  के व्दारा युध्द को समाप्त किया गया l
  26. भारत – पाक युध्द (ईस्वी -1971): भारत और पाकिस्तान के बीच युध्द जीसमे पाकिस्तान की हार हुई l फलस्वरूप बांग्लादेश एक स्वतंत्र देश बना l
  27. कारगिल युध्द (ईस्वी -1999): जम्मू एवं कश्मीर के द्रास और कारगिल क्षेत्रों में  पाकिस्तानी घुसपैठियौ को लेकर हुए युध्द में पुन: पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा और भारतीयों को जीत मिली l

यह book हमारे द्वारा scan नहीं की गयी हैं। और न ही इस book पर हमारा कोई मालिकाना हक है।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimerwikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

Leave a Comment