IAS

IPC ki dhara in hindi-भारतीय दण्ड संहिता की प्रमुख धाराएं

IPC ki dhara in hindi
IPC ki dhara in hindi

IPC ki dhara in hindi-भारतीय दण्ड संहिता की प्रमुख धाराएं

IPC ki dhara in hindi – Indian Penal Code (IPC) अर्थात भारतीय दंड संहिता  अंतर्गत भारत के किसी भी नागरिक द्वारा किये गए अपराधों को परिभाषित करता है। Indian Penal Code में अगल-अगल अपराधों के लिए अगल-अलग दंड का प्रावधान करती है जिसे धारा कहते है। इसे कई भागो में बाटा गया है जिसमे 23 chapters और कुल 511 धाराएं है। भारतीय दंड संहिता 1 January 1862 को लागु हुई थी। IPC में समय-समय पर इसमें संसोधन होते रहते है। धारा को अंग्रेजी में Section कहते है। यहाँ पर हम Indian penal code important sections in Hindi के बारे में जानेगे।

All PDF which are provided here are for Education purposes only. Please utilize them for building your knowledge and don’t make them Commercial. We request you to respect our Hard Work.

इसे भी पढ़े…

इसे भी पढ़ें…

सबसे पहले हम जानते है धारा और अनुच्छेद में क्या अंतर है।

धारा और अनुच्छेद में अन्तर (difference between section and article) 

  • अनुच्छेद का प्रयोग सिर्फ संविधान के लिए किया जाता है जबकि धारा का प्रयोग अधिनियम के द्वारा बनाये गए कानूनों के धारा का प्रयोग किया जाता है। 
  • अनुच्छेद वे नियम है जिससे मिलकर हमारे संविधान का निर्माण हुआ है जबकि धारा वे नियम है जिससे मिलकर भारतीय दंड संहिता (Indian Penal Code) का निर्माण हुआ है। 
  • अनुच्छेद देश का सबसे बड़ा कानून होता है जबकि धारा देश का दृतीयक कानून होता है। 
अब हम यहाँ पर भारतीय दंड संहिता (IPC) के महत्वपूर्ण धाराओं के बारे में जानेगे। 

भारतीय दण्ड संहिता की प्रमुख धाराएं (Important Sections of Indian Penal Code)

धारा 186 – किसी व्यक्ति द्वारा सरकारी काम में बाधा पहुंचाने पर उसे IPC Section 186 के तहत मुकदमा होगा। 
भारतीय दण्ड संहिता की धारा 146 – उपद्रव करना
भारतीय दण्ड संहिता की धारा 159 – 
धारा 292 – किसी व्यक्ति द्वारा समाज में अश्लीलता फ़ैलाने पर IPC section 292 लागु होगा। 
धारा 264, 264, 266 – माप तौल से संबंधित खोटे या नकली बाट का उपयोग करना या बनाना। 
धारा 153 A – यह उन लोग पर लगाई जाती है जो धर्म, भाषा, नस्ल के आधार पर लोगो में नफरत फ़ैलाने की कोशिश करना। 
भारतीय दण्ड संहिता की धारा 302 – अगर किसी व्यक्ति द्वारा किसी की हत्या किया गया है तो उसपर IPC section 302 लागु होगा। अगर हत्या या क़त्ल का दोष साबित हो जाता है तो उसे उम्रकैद की सजा और अर्थित दण्ड मिल सकता है।
भारतीय दण्ड संहिता की धारा 304 क – दहेज़ हत्या 
धारा 307 – अगर कोई यक्ति किसी की हत्या करने के इरादे से उसके चोट पहुँचाता है लेकिन उस व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है तो यह धारा 307 के तहत सजा का प्रावधान है। 
 धारा 376 – बलात्कार के लिए दण्ड देना। 
धारा 395 – डकैती के लिए दण्ड।
IPC की धारा 159 – जब दो या दो  व्यक्ति किसी स्थान पर दंगा करते है।  
धारा 396 – डकैती के दौरान हत्या।
धारा 120 – आपराधिक षड्यंत्र करने पर दण्ड
धारा 365 – जब भी कोई किसी व्यक्ति का अपहरण (kidnap) करता  है तो IPC की धारा 365 लागु होता है इसमें सात साल का कारावास और आर्थिक दण्ड दिया जाता है। 
धारा 120 – जब दो या दो से अधिक व्यक्ति द्वारा किये गए  षड्यंत्र (साजिश) करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 120, 120 क, 120 ख उपबंधित है। इसमें दो या उससे अधिक वर्ष के लिए सजा का प्रावधान है। 
धारा 201 – सबूत मिटाना 
धारा  412 – छीनाझपटी करना
धारा 378 – जब भी कोई व्यक्ति किसी का चल सम्पति की चोरी करता है तो उसके ऊपर IPC की सेक्शन 378 लागु होता है।
धारा 141 – विधि के विरुद्ध जमाव करना
धारा 310 – ठगी करना
धारा 312 – जो भी किस स्त्री का गर्भपात करता है या करवाता है तो IPC section 312 के तहत सजा का प्रावधान है जिसमे एक या उससे अधिक वर्ष का कारावास और अर्थित दण्ड दिया जा सकता है।
धारा 351 – किसी व्यक्ति के ऊपर हमला करने पर 351 लागु होगा।
भरतीय दण्ड संहिता की धारा 377 – अप्राकृतिक कृत्य
धारा 354 – किसी स्त्री की लज्जा भंग करने के इरादे से उसपर अपराधिक बल का प्रयोग करना
धारा 369 क्या है – 10 से कम आयु के बच्चो का व्यपहरण या अपहरण करना।
धारा 415 – किसी के छल करना।
IPC की धारा 438 – आग या विस्फोटक पदार्थ द्वारा की गई कुचेष्टा के लिए दण्ड।
धारा 499 क्या है – जब भी कोई व्यक्ति किसी अन्य व्यक्ति, समुदाय का मानहानि करता है जिससे उस व्यक्ति की प्रतिस्ठा, इज्जत, ख्याति और सामाजिक सम्मान का क्षति पहुंचे तो उसे सेक्शन 499 और 500 के तहत सजा दिया जा सकता  है इसे 2 साल की सजा और आर्थिक जुरमाना लगाया जा सकता है।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: wikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

Leave a Comment