GK/GS

llb ka full form क्या होता है । LLB Full Form in Hindi

llb ka full form
llb ka full form

LLB का Full Form क्या होता है । LLB Full Form in Hindi

LLB का Full Form क्या होता है । LLB Full Form in Hindi-Hello Friends, Welcome to wikimeinpedia.Com,LLB Degree एक law की पढ़ाई करने के लिए bachelor degree है जिसको complete करने की अवधि BBA, B.Com, BSc की तरह 3 साल की होता है।BA+LLB एक integrated degree है जो कि 5 साल में complete होती है। हम यहाँ पर llb ka full form के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जबकि Ba का full form क्या होता है। इसके बारे में हम पहले ही detail में discuss कर चुके है। BA+LLB वह लोग करते हैं जिनका सपना वकील बनने का होता है।

इसे भी पढ़े…

इसे भी पढ़ें…

LLB Full Form in Hindi

LLB को एक undergraduate low degree कहलाती है। जिसके बाद विद्यार्थी LLM जैसे postgraduate law courses में admission लेते है। इतना ही नहीं LLB degree के अलावा diploma in law भी कर सकते हैं और अगर आप LLB के लिए international colleges भी ढूंढ रहे हैं खासकर LLB degree in USA और LLB degree in England तो इन foreign countries में Harvard University और University of Oxford respectively आपके लिए best choices हो सकती है।

LLB KA FULL FORM KYA HOTA HAI COMPLETE INFORMATION

List of best International Colleges for llb –

  1. Harvard University – United States
  2. Yale University – United States
  3. New York University (NYU) – United States
  4. University of Cambridge – United Kingdom
  5. University of Oxford – United Kingdom

हमने जो foreign universities आपको ऊपर बताए हैं यह llb कोर्स के लिए best international law degree colleges हैं

चलिये अब llb degree के बारे में ज्यादा बातें न करते हुए हम llb ka full form क्या होता है इस बारे में बात करते है। क्योंकि llb low meaning क्या होती है। इस बारे में बखूबी जान चुके है।

पर कुछ लोगों के मन मे doubt होता है कि क्या 2 साल का llb course होता है तो हम आपको बताना चाहते हैं कि 2 year llb का course नहीं होता है । यह 3 साल में ही complete किया जा सकता है। अगर आप LLB में admission लेने का मन बना चुके हैं तो आप 3 साल पढ़ने के लिए तैयार हो जाइए जैसे ही आप LLB खत्म करेंगे आप एक legal वक़ील बन जाएंगे।

FULL FORM OF LLB ? WHAT IS THE FULL FORM OF LLB ?

LLB का full form Bachelor of law होता है और LLB को हिंदी में विधि स्नातक कहते हैं

  • LLB Stands for  – Bachelor of law
  • LLB full form in hindi – विधि स्नातक

Dear readers, अगर हम उम्मीद करते है कि आपको यह post जरूर पसंद आई होगी कि LLB ka full formक्या होता है और LLB के लिए best international law degree colleges कौन से हैं। अगर आपको इस post ले related कोई query है तो आप हमें नीचे दिए गए comment box में comment करके बता सकते हैं।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimerwikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

Leave a Comment