
MNS Bsc Nursing Salary, Promotion And Job Profile
MNS Bsc Nursing Salary, Promotion And Job Profile-Indian Army Rank Wise Basic Salary, Grade Pay And Total Salary Chart, … During the training period in NDA, cadets are not provided any pocket money. … 12th with PCB, therefore, you are also eligible for MNS (Military Nursing Service).
- Madhya Pradesh General Knowledge in Hindi Free PDF Download
- Download Madhya Pradesh GK upkar prakashan Notes in Hindi Pdf
- Madhya Pradesh GK Notes in Hindi Pdf free Download
- Important National Park and Widlife Sanctuaries in India Download PDF
- MPPSC Notes PDF Free Download In Hindi-currentshub
- मध्य-प्रदेश में सबसे बडा / सबसे छोटा / सबसे ऊंचा / सबसे नींचा / सबसे अधिक / सबसे कम
आर्मी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस है साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए बेहतरीन कैरियर
जरूरतमंदों की सेवा और बेहतर कैरियर का अवसर आपको भारतीय थल सेना (इंडियन आर्मी) में मिल सकता है. इसका माध्यम बन सकता है नर्सिंग कोर्स. इसके लिए इंडियन आर्मी नर्सिंग में कैरियर बनाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है.
जरूरतमंदों की सेवा और बेहतर कैरियर का अवसर आपको भारतीय थल सेना (इंडियन आर्मी) में मिल सकता है. इसका माध्यम बन सकता है नर्सिंग कोर्स. इसके लिए इंडियन आर्मी नर्सिंग में कैरियर बनाने का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है. साइंस स्ट्रीम के साथ 12वीं पास महिला उम्मीदवार इसके लिए पात्र हैं. यह आवश्यक है कि उम्मीदवार के पास 12वीं लेवल पर बायोलॉजी विषय अवश्य रहा हो. आर्मी मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में पर्मानेंट / शॉर्ट सर्विस कमीशन भी देती है. नर्सिंग कोर्स के लिए आर्मी, चयनित उम्मीदवार को आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलजों में एडमिशन देती है. यह कोर्स इंडियन आर्मी अपने ही ट्रेनिंग सेंटर पर संपन्न करवाती है. इन पदों के लिए केवल महिला उम्मीदवार ही आवेदन के योग्य हैं. इसके लिए उम्मीदवार को आवेदन ऑनलाइन (www.indianarmy.nic.in) के माध्यम से करना होता है.
पर्मानेंट सर्विस कमीशन
जहां तक पर्मानेंट कमीशन की बात है, मिलिट्री द्वारा यह पूरी सर्विस के लिए यानि इंडियन आर्मी से सेवानिवृत्ति तक दिया जाता है. इंडियन आर्मी के अनुसार यदि किसी का शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए चयन किया जाता है तो वह पर्मानेंट सर्विस कमीशन के लिए आवेदन का पात्र है, यहाँ शर्त यह है कि इस अवधि में सर्विस के दौरान किसी भी तरह की बेड एंट्री आवेदक को न दी गई हो. स्थायी (पर्मानेंट) कमीशन के लिए, उम्मीदवार को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे या भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून या अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, गया में शामिल होना होगा.
शॉर्ट सर्विस कमीशन
शॉर्ट सर्विस कमीशन उम्मीदवार को एक निश्चित अवधि के लिए दिया जाता है. जिसकी अवधि 10+4 होती है. इस अवधि को पूरा करने के बाद पुरूष उम्मीदवार पर्मानेंट कमीशन के लिए आवेदन का पात्र हो जाता है, सेना उमीदवार को चार साल का एक्सटेसन भी दे सकती है. वही महिला उम्मीदवारों के मामले में 10+4 वर्ष की अवधि के बाद सेना से बाहर होना पड सकता है. शुरूआत के 10 वर्ष प्रारंभिक अवधि कही जाती है और बाद के 4 वर्ष बढ़ाई गई अवधि.
10 वर्ष के बाद, उम्मीदवार के पास 3 विकल्प होते हैं- या तो उम्मीदवार स्थाई कमीशन के लिए चयनित हो जाएं या नौकरी छोड़ दें या 4 वर्षों तक और सेवारत रहें. चार वर्षों की नौकरी बढ़ोत्तमरी के दौरान, कर्मी अपनी मर्जी के अनुसार कभी भी सेवानिवृत्ति ले सकता है. सर्विस कमीशन के लिए अनुशंसित महिलाओं को अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी, चेन्नई में प्रशिक्षण दिया जाता जाता है. प्रशिक्षण की अवधि 49 सप्ताह तक होती है. उम्मीदवार को आवेदन करने के लिए स्नातक / परास्नातक होना आवश्यपक है.
योग्यता:
जहां तक योग्यता की बात है मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में चयन के लिए उम्मीदवार ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी व इंग्लिश (PCEB) विषय के साथ बारहवीं (10+2 के साथ मैट्रिक) / समकक्ष परीक्षा पास किया हो. इसके चयन के लिए शर्त यह भी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पहले ही प्रयास में न्यूनतम योग्यता प्राप्त की हो और रेगुलर स्टूडेंट के तौर पर 50 फीसदी नंबर आवश्य प्राप्त किए हों. वह कैंडिडेट्स जो क्वालिफाइंग एग्जाम के फाइनल ईयर में हैं वे भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.
नोट- जिन उम्मीदवारों ने ओपन स्कूलों से या निजी छात्रों के रूप में या किसी भी विषय में कंपार्टमेंट के साथ इस तरह की परीक्षाओं को पास किया है, वह इस कोर्स के लिए आवेदन के पात्र नहीं हैं.
शारीरिक मानदंड:
इंडियन आर्मी कमीशन के मानदंडों के अनुसार शारीरिक रूप से फिट होना आवश्यक है. जिसके तहत उम्मीदवार की लम्बाई 148 सेमी होनी चाहिए. लम्बाई के मामले में वेस्टर्न/ ईस्टर्न हिमालयन रीजन और एसटी उम्मीदवारों को 05 सेमी की छूट दी जा सकती है. शारीरिक फिटनेस के मामले में उम्मीदवार वेब साईट www.joinindianarmy.nic.in / www.indianarmy.gov.in पर क्लिक कर सकते हैं.
आयु सीमा: उम्मीदवार की आयु 16 वर्ष से 18 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. आयु की गणना में अंतिम तिथि के अनुसार न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा संबंधी दोनों तिथियां शामिल होंगी.
कैसे होता है चयन:
परीक्षा में अंकों की मेरिट और मिलिट्री स्कूलों में सम्बन्धित कोर्स की सीटों के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाता है. साथ ही इंडियन आर्मी कमीशन के मानदंडों के अनुसार शारीरिक रूप से फिट होना आवश्यक है. चयन के बाद उम्मीदवार को इंडियन आर्मी के साथ एक बांड भी साइन करना होता है.
मिलिट्री नर्सिंग सर्विस के लिए चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और मेडिकल जांच के आधार पर किया जाता है. लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाते हैं. परीक्षा में जनरल इंग्लिश, बायोलॉजी, केमिस्ट्री, फिजिक्स और जनरल इंटेलीजेंस से संबंधित सवाल भी होते हैं.
लिखित परीक्षा देश के विभिन्न स्थानों आगरा, अंबाला, बेंगलुरु, भोपाल, चंडी मंदिर, चेन्नई, दानापुर, देहरादून, दिल्ली, गुवाहाटी, जबलपुर, जयपुर, जम्मू, झांसी, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, मेरठ, मुंबई, सिकंदराबाद, पुणे आदि पर आयोजित की जाती है.
लिखित परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. उम्मीदवार का अंतिम चयन (फाइनल सिलेक्शन) लिखित एग्जाम और इंटरव्यू में प्राप्त नंबर्स के आधार पर किया जाता है.
चयन के बाद कैरियर ग्राफ
नर्सिंग कोर्स के लिए उम्मीदवार के चयन के बाद आर्मी द्वारा चार वर्ष की अवधि का बीएससी नर्सिंग कोर्स (BSc (NURSING) COURSE) कराया जाता है. उसके बाद उम्मीदवार को सेना के हॉस्पिटल में पूरे भारत वर्ष में कहीं भी नियुक्ति दी जा सकती है. शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर (एसएससीओ), मूलभूत प्रोन्नति के लिए पात्र होती हैं.
2 वर्ष की रैकोनेबल कमीशन सेवा के पूरा होने पर उम्मीदवार कप्तान पद के लिए पदोन्नति का पात्र होता है.
6 वर्ष की रैकोनेबल कमीशन सेवा के पूरा होने पर उम्मीदवार को मेजर पद के लिए प्रोन्नत किया जा सकता है.
13 वर्ष के रैकोनेबल कमीशन सेवा के पूरा होने पर उम्मीदवार लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर प्रोन्नत होने का पात्र हो जाता है.
Method of Selection:
(a) Written test: Only eligible candidates will be called for a written test to be conducted during the first/Second week of September. The written test of 100 marks will consist of objective type questions based on Nursing, English language and Gen intelligence. There is no negative marking. The OMR based evaluation of the answer sheets will be done at IHQ of MoD(Army) and the result of successful shortlisted candidates will be declared online on the army website with the instructions for interview by the fourth week of September. Confirmation of the result will be the individual responsibility of the candidates. This Office will not be responsible for informing the result individually.
(b) Interview and medical examination: A required number (not more than three times of vacancies) of shortlisted candidates of the written test, in the order of merit will be called for interview during the month of Oct at Delhi. Thereafter, only the candidates who have cleared the interview will be subjected to Medical Examination. The process of interview and medical examination may take 2-5 days. Arrangement for accommodation will be individual responsibility. Only the required number of shortlisted candidates (as per vacancy and merit) who are pronounced medically fit in all respect will be sent call letters to report to the various hospitals in Armed Forces. No correspondence/queries will be entertained. The decision of the Board for written test and interview will be final. Candidates declared
FIT/UNFIT will be informed by the President of the Medical board including the procedure of requesting for APPEAL/REVIEW MEDICAL BOARD.
Candidates selected for grant of SSC in the MNS will be liable to serve for five years extendable to a total tenure of fourteen (5+5+4) years, anywhere in India in the same way as Military Nursing Service (Regular) Officers of the Armed Forces (Army, Navy and Air Force). No request will be entertained on the choice of posting through any means in the first five years of service.
Emoluments: On completion of the pre-commissioning formalities, the candidates will be granted the rank of Lieutenant with the monthly Basic Pay of Rs 15,600 + Grade Pay Rs 5,400/- + Military Service Pay- Rs 4,200/- + DA and other Allowance as per prevailing rates. Entitled ration, accommodation and allied facilities will also be offered
दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.
You May Also Like This
- Baliyan Ancient History Notes Part 1 [Optional] Download
- Baliyan Ancient History Notes Part 2 [Optional] Download
- Baliyan Medieval History Notes Part 1 [Optional] Download
- Baliyan Medieval History Part 2 Notes [Optional] Download
- Baliyan Art and Culture Handwritten Notes Pdf Download
- भारत की प्रमुख फसल उत्पादक राज्य – Major Crops and Leading Producers
- Biology GK Questions Answers In Hindi-wikimeinpedia
- Important Temples in India | भारत में महत्वपूर्ण मंदिरों सूची
- Insurance GK Questions Answers सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
- भारतीय सेना का सामान्य ज्ञान प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
- Indian Polity GK Questions-भारतीय राज्यव्यवस्था सामान्य ज्ञान
- महत्वपूर्ण नोट्स GK 50 Notes in Hindi for Competitive Exams
- मध्यकालीन भारत का इतिहास PDF में डाउनलोड करें प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए
- History of Modern India Handwritten Notes in Hindi by Raj Holkar
- चन्द्रगुप्त मौर्य का इतिहास व जीवनी Chandragupta Maurya History in Hindi
- भारत का आर्थिक इतिहास(Economic History of India)सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- UPSC Prelims Previous Years Question Paper PDF (GS+CSAT)
अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |
Disclaimer: wikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.
Leave a Comment