Full Forms in Hindi

Poke meaning in Hindi – पोक का मतलब हिंदी में जाने

Poke meaning in Hindi – पोक का मतलब हिंदी में जाने

दोस्तों आपने poke वर्ड देखा या सुना होगा पर बहुत से लोग पोक का मतलब नही जानते। poke means kya hota hai या poke kya है poke meaning in hindi आपको wikimeinpedia बताने का पूर्ण प्रयास करेगा।आपने facebook में भी poke देखा होगा क्या आपके मन मे कभी नही आया कि फेसबुक पोक क्या है? या पोक क्या होता है? Facebook poke meaning जानने की आपने कभी कोशिश की? Poke ka matlab क्या होता है या poke kya hota hai in hindi ऐसा करके आपने कभी तो जानना चाहा होगा न..

Poke meaning in Hindi – पोक का मतलब हिंदी में जाने

Poke meaning in Hindi – पोक का मतलब हिंदी में जाने

अगर आज आज आप poke का मतलब जानने के लिए आये हैं तो आज poke की meaning आप ठीक से जान लीजिए।

गूगल सर्च के अनुसार poke meaning hindi में

जब आप गूगल में poke लिख के स्पेस देते हैं तो उसमे आपको दूसरे नम्बर पर poke meaning दिखेगी अंग्रेजी में लिखी हुई। उसका मतलब है “जब कोई इंसान अपनी उंगली या फिर किसी पैनी चीज़ से कुछ करता है तो वो poke कहलाता है।”

poke meaning in hindi
poke meaning in hindi in google

साधारण भाषा मे poke meaning हिंदी में जानें

Poke ka matlab अगर ठेठ देसी भाषा मे कहा जाए तो “उंगली करना”। आपने सुना होगा कि लोग कहते हैं न “काहे उंगली कर रहे हो बे” या फिर “ज़्यादा उंगली न करो”। तो ये उंगली करना ही poke करना है। यही poke का असली मतलब है। उंगली या किसी पैनी चीज़ से किसी को कोंचना भी poke (पोक) करने की श्रेणी में आ सकता है।

फेसबुक में पोक का मतलब भी यही है। आपने देखा होगा फेसबुक में पोक का विकल्प होता है। उस poke का यही मतलब होता है उसका हिंदी अर्थ यही है कि किसी को उंगली या पैनी चीज़ से छूना,कोंचना। फेसबुक में इसका प्रयोग अपनी ओर ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जाता है।

facebook poke meaning in hindi
poke meaning in hindi facebook

बहुत से लोग poke को pokemon go समझ लेते हैं और poke-poke खेलते हैं। और यह कभी न ख़त्म होने वाली प्रक्रिया बन जाती है। क्योंकि यदि सब लोग poke का जवाब poke से देने लगेंगे तो poke means कुछ रह नही जाएगा।
तो आप लोग भी poke करें पर पहले poke means जान तो लें न कि क्या होता है। तब आप इसका सही use कर पाएंगे

poke meaning in hindi, poke ka मतलब हिंदी में, Poked meaning in hindi, Poke meaning in Facebook, Meaning of Poke in fb

Poked Meaning in Hindi- यह Poke करने के बाद का फॉर्म हैं। अर्थात ये poke का पास्ट फॉर्म है। Poked meaning in Hindi यह है कि Poke किया गया। या Poke किया। जैसे You Poked me. मतलब तुमने मुझे Poke किया। यही Poked meaning in Hindi है। यही Poked Meaning in Hindi related to Facebook (Fb) है।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप निचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.
This image has an empty alt attribute; its file name is hkjl.png

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimerwikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

Leave a Comment