State GK

Rajasthan Police Gk Questions Free PDF Download Now

Rajasthan Police Gk Questions Free PDF Download Now
Rajasthan Police Gk Questions Free PDF Download Now

Rajasthan Police Gk Questions Free PDF Download Now

Rajasthan Police Gk Questions : नमस्कार दोस्तों ! आप सभी कैसे है अगर आप राजस्थान पुलिस परीक्षा 2019 के लिए सामान्य ज्ञान सम्बंधी प्र्श्नो को ढूँढ रहे है, तो आप सही वेबसाइट पर है, क्योंकि आज हम आपको Rajasthan police Exam 2019 के लिए बेस्ट क्वालिटी के Gk Questions लेकर आए है |

आज हम इस पोस्ट में Rajasthan Police Exam Gk से सम्बंधित Questions को आपके साथ साझा करने जा रहे है, ये सभी बेहतरीन Gk Questions आपकी  आगामी पुलिस परीक्षा को और आसान बनाने में काफ़ी मदद्द करेंगे | Rajasthan Police परीक्षा में Gk Questions का काफ़ी महत्व होता है, हमें इनको अच्छे से तैयार करने चाहिए मतलब की आपको अच्छे से पढ़ना चाहिए. Rajasthan Police Exam 2019 के लिए हमने एक पीडीएफ़ बुक को भी हमारी website पर डाउनलोड करने हेतु दिया है, आप चाहे आप Rajasthan Police PDF Book को डाउनलोड कर सकते है.

जरुर पढ़े… 

ध्यान दे
ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस ने राजस्थान में पुलिस भर्ती के लिए स्टेंडिंग ऑर्डर जारी किया है। यह ऑर्डर 6 नवंबर को जारी किया गया था। जल्द ही पूरा नोटिफिकेशन भी जारी किया जाएगा। इस ऑर्डर में भर्ती प्रक्रिया, आरक्षण, उम्र, फिजिकल फिटनेस नियम, एजुकेशनल क्लाफिकेशन, भर्ती केंद्र, चयन प्रक्रिया, लिखित परीक्षा और प्रोफिशिएंसी टेस्ट के बारे में जानकारी दी गई है। ऑर्डर के अनुासर 8वीं पास उम्मीदवार आरएसी और एमबीसी बीएसन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिला पुलिस / इंटेलीजेंस: 10वीं पास (किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान और बोर्ड से 10वीं पास) आरएसी/एबीसी के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 8वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। पुलिस टेलीकम्यूनिकेशन: पुलिस टेलीकम्यूनिकेशन के लिए मैथ्स और साइंस में हायर सकेंडरी और 12वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं

Rajasthan Police Gk Questions in Hindi

राजस्थान पुलिस परीक्षा में हर बार GK के Questions थोड़े कठिन टाइप के आते रहते है, ऐसे में आपको आपको थोड़ी और मेहनत की आवश्यकता है. 

1. राजस्थान में कोफ्तगिरी के काम के लिए कौन-से शहर प्रसिद्ध है ? 

(1) बीकानेर एवं जोधपुर

(2) कोटा एवं बून्दी 

(3) अलवर एवं जयपुर

(4) झालरापाटन एवं बालू 

2. निम्नलिखित झीलों में से कौनसी झील मीठे, पानी की झील नहीं है ? 

(1) कोलायत झील

(2) छापरताल झील 

(3) पचपदरा झील

(4) जवाई झील 

3. निम्न में से कौन सा युग्म सही नहीं है ? 

(1) रूडा – राज्य में शहरी गैर-कृषि क्षेत्र के संवर्धन की एजेन्सी 

(2) रीको – राज्य में औद्योगीकरण के विकास का सर्वोच्च संगठन 

(3) राजसीको – लघु पैमाने के उद्योगों को विपणन में सहायता प्रदान करने वाली एजेन्सी 

(4) आर. एफ. सी. – उद्योगों को रु 20 करोड़ तक की वित्तीय सहायता प्रदान करने वाली एजेन्सी 

4. राजस्थान के किस लोक वाद्य को ज्यूज हार्प (Jew’s Harp) भी कहा जाता है?

 (1) खड़ताल 

(2) मोर चंग 

(3) रावण हत्था 

(4) कमायचा 

5. मार्च 2017 तक राजस्थान में सड़कों की कुल लंबाई कितनी थी? 

(1) 2,26,853.86 किमी

(2) 1,55,972.56 किमी

(3) 30, 303, 300 किमी

(4)87,347673, किमी

Rajasthan Gk For Rajasthan Police Exam 2019

6. वर्ष 2011 में राजस्थान में ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत था – 

(1) 70.2

(2) 75.1

(3) 64.4

(4) 81.9

7. आर्थिक समीक्षा 2017-18 के अनुसार 2016-17 में राजस्थान की 2011-12 की स्थिर कीमतों पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद में कृषि का योगदान था 

(1) 31 प्रतिशत 

(2) 43 प्रतिशत 

(3) 25 प्रतिशत 

(4) 16 प्रतिशत 

8. कौन सी मृदा को ऊसर, रेह, अल्कलाईन आदि के रूप में भी जाना जाता है? 

(1) भूरी मिट्टी

(2) लाल मिट्टी 

(3) लवणीय मिट्टी

(4) जलोढ़ मिट्टी 

9. लाकड़ावाला फार्मूला सम्बन्धित है 

(1) गरीबी रेखा

(2) साक्षरता दर 

(3) स्वास्थ्य व पोषण

(4) मानव विकास प्रतिवेदन 

10. महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन, उदयपुर द्वारा कर्नल जेम्स टॉड अवार्ड 2018 किसे प्राप्त हुआ? 

(1) मि. जादव मोलाई पायेंग

(2) डॉ. टेसी थॉमस 

(3) प्रो. जॉन स्ट्रेटन हाले

(4) डॉ. ई. श्रीधरन 

11. शेखावाटी प्रदेश के कौन से जिले में कोई भी नदी नहीं पायी जाती है? 

(1) झुन्झुनू

(2) चुरू 

(3) सीकर

(4) नागौर का उत्तरी भाग 

12. निम्न में से किस बैंक ने देश का प्रथम जीवनशैली व बैंकिग सेवा प्लेटफॉर्म योनो (यू ओनली नीड वन) शुरू किया है? 

(1) SBI 

(2) IDBI 

(3) PNB 

(4) BOB

राजस्थान पुलिस सामान्य ज्ञान को आप डाउनलोड करके आप अपने Mobile में सेव कर सकते है, ताकि आप ऑफ़्लाइन भी इन GK Questions को Access कर सकते है.

Note:इसके साथ ही अगर आपको हमारी Website पर किसी भी पत्रिका को Download करने या Read करने या किसी अन्य प्रकार की समस्या आती है तो आप हमें Comment Box में जरूर बताएं हम जल्द से जल्द उस समस्या का समाधान करके आपको बेहतर Result Provide करने का प्रयत्न करेंगे धन्यवाद।

दोस्तों अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल है या ebook की आपको आवश्यकता है तो आप नीचे comment कर सकते है. आपको किसी परीक्षा की जानकारी चाहिए या किसी भी प्रकार का हेल्प चाहिए तो आप comment कर सकते है. हमारा post अगर आपको पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ share करे और उनकी सहायता करे.

You May Also Like This

अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |

Disclaimer: wikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail करे.

राजस्थान पुलिस सामान्य ज्ञान FREE PDF डाउनलोड

Leave a Comment