Subject Verb Agreement
Subject Verb Agreement में अंग्रेजी भाषा में क्रिया अपने कर्ता के number तथा person के अनुसार ही प्रयुक्त होती है इस सम्बन्ध में निम्न नियम सहायक होंगे-

Subject Verb Agreement Rules & Exercises (English Grammar) in Hindi;
Subject Verb Agreement rules
नियम 1.
Verb का Person और Number वही होता है, जो उसके Subject का होता है । Subject यदि एकवचन का है, तो उसका Verb भी एकवचन का होता है और यदि Subject बहुवचन का होता है तो उसका Verb भी बहुवचन का होता है।
Singular subject-Singular Verb |
Plural subject – Plural verb |
जैसे –
1.सतीश गेंद से खेल रहा है।
Satish is playing with a ball <singular subject>
2. वे लड़के नदी में स्नान कर रहे थे।
Those boys were bathing in the river. <plural subject>
नियम 2.
जब दो या दो से अधिक Subjects ‘and’ से जुड़े होते हैं, तो उनका Verb Plural Number में होता है।
Talking about different person | S1 →and←S2 |
Verb- Plural |
जैसे-
1. हरीश और सतीश मित्र हैं।
Harish and Satish are friends.
2. राम, श्याम, तुम और मैं सब घनिष्ठ मित्र हैं।
You, Ram, Shyam and I are all fast friends.
नियम 3.
यदि दो Subjects “and” से जुड़े हों और वे एक ही व्यक्ति अथवा वस्तु को प्रकट करते हों, तो उनकी क्रिया एकवचन में आती है। ऐसी स्थिति में प्रथम कर्ता से पहले Article आता है।
Talking about same person | S1 →and←S2 |
Verb- Singular |
जैसे-
1. फर्म के स्वामी और मैनेजर आज यहाँ आ रहे हैं।
The proprietor and manager of the firm is coming here today.
2. घोड़ा तथा गाड़ी दरवाजे पर है।
The horse and carriage is at the door.
नियम 4.
यदि दो या दो से अधिक Subjects Singular हों और वे either….or’, ‘neither… nor’ अथवा ‘as well as’ से जुड़े हों, तो उनकी क्रिया एकवचन में आती है ।
S1 →’either….or’ तथा ‘neither…nor’←S2 |
Verb- Singular |
जैसे-
1. या तो सरोज ने या सुषमा ने मेरा बटुआ ले लिया है।
Either Saroj or Sushma has taken my purse.
2. न तो वह और न उसका मित्र उपस्थित था।
Neither he nor his friend was present.
3. मेरा भाई तथा मेरी बहन भी तुम्हारी सफलता पर प्रसन्न थी।
My brother as well as my sister was glad at your success.
नियम 5.
यदि either….or’ तथा ‘neither…nor‘ से जुड़े हुए Subjects भिन्न-भिन्न Number के होते हैं तो क्रिया बाद वाले कर्ता के अनुसार आती है ।
S1 →’either….or’ तथा ‘neither…nor’←S2 |
Verb According to- Far (2nd) subject |
जैसे-
1. या तो राजकुमार ने या उसकी बहनों ने यह दर्पण तोड़ा है।
Either Ramkumar or his sisters have broken this mirror.
2. न तो वह वहाँ उपस्थित था न उसके मित्र ।
Neither he nor his friends were present there.
नियम 6.
Each, every, either. neither तथा many a के साथ क्रिया एकवचन की आती है।
Each, Every, Either. Neither , Many a |
Verb- Singular |
जैसे –
1. इन लड़कों में से प्रत्येक अच्छा गाता है।
Each of these boys sings well.
2. अनेक पुरुष प्रति वर्ष इलाहाबाद जाते हैं।
Many a man goes to Allahabad every year.
नियम 7.
जब दो Subjects ‘not only….but also’ से जुड़े होते हैं, तो उनको क्रिया बाद वाले Noun या Pronoun के अनुसार होती है।
S1 →’not only…..but also’←S2 |
Verb- 2nd subject |
जैसे –
1.केवल पुत्र ही नहीं किन्तु उनका पिता भी हँस रहा था।
Not only the sons but also their father was laughing.
नियम 8.
जब ‘or’ या ‘nor’ से जुड़े Subjects भिन्न-भिन्न Persons के होते हैं, तो क्रिया उस Subject के अनुसार आती है, जो उसके निकटतम होता है।
S1 →’or’ या ‘nor’←S2 |
Verb according to- Nearest subject. |
जैसे –
1. या तो वह अपराधी है या मैं।
Either he or I am guilty.
2. न तो तुमने यह काम किया है और न उसने ।
Neither you nor he has done this work.
नियम 9.
Collective Noun से जब हमारा आशय किसी समूह से होता है तो उसकी क्रिया एकवचन में होती है।
Collective noun is used to represent the group. |
Verb- Singular |
जैसे-
1. यह कक्षा बहुत अच्छी है ।
This class is very good.
2. सेना चल दी है।
The army has marched.
नियम 10.
Collective Noun से जब हमारा आशय समूह के व्यक्तियों से होता है तो उसकी क्रिया बहुवचन में आती है।
Collective Noun -plural Verb |
जैसे –
1.जूरी के जजों में इस बात पर मतभेद था।
The Jury were divided on this point.
नियम 11.
यदि किसी पुस्तक का नाम बहुवचन में हो तो भी उसकी क्रिया एकवचन में आती है ।
When books and another things looks like plural |
Verb- Singular |
जैसे –
1.’अरेबियन नाइट्स’ बहुत अच्छी पुस्तक है ।
The Arabian Nights is a very good book.
नियम 12.
जब बहुवचन संख्या से किसी एक बँधी रकम (sum) या दूरी का बोध हो तो उसकी क्रिया एकवचन में होती है ।
Plural number denotes the sum of money or distance. |
verb- singular |
जैसे –
1. आठ सौ रुपये उसका वेतन है।
Eight hundred rupees is his salary.
2. दस किमी एक लम्बी दूरी नहीं है।
Ten km is not a long distance.
नियम 13.
कुछ Nouns बाहरी रूप में Plural प्रतीत होते हैं, परन्तु अर्थ के विचार से वे एकवचन में होते हैं, ऐसे Nouns के साथ क्रिया एकवचन में आती है।
Noun looks as plural but not in plural sense it is in singular sense. |
Verb- singular |
जैसे-
1. यह समाचार सत्य है।
This news is true.
2. नागरिकशास्त्र कठिन विषय नहीं है।
Civics is not a difficult subject.
नियम 14.
जब दो या तीन Persons के Pronouns साथ-साथ आते हैं तो सबसे पहले Second Person का Pronoun, फिर Third Person का Pronoun और सबसे अन्त में First Person का Pronoun आता है।
When 1,2,3 person are used in sentences. |
Sequence of person in Sent. – 2,3,1 |
जैसे-
तुम, वे और मैं प्रदर्शनी देखने गये ।
You, they and I went to see the exhibition.
नियम 15.
जब Nouns में से प्रत्येक Noun के पहले the लगा होता है तो क्रिया बहुवचन में आती है।
The is used before both noun. |
Verb- Plural |
जैसे-
प्रधानाचार्य और प्रबन्धक वहाँ थे।
The principal and the manager were there.
नियम 16.
यदि दो Subjects ‘as well as’ द्वारा जुड़े हों तो Verb प्रथम Subject के अनुसार आता है ।
S1 →as well as←S2 |
Verb- According to 1st sub |
जैसे-
वे भी यहाँ उपस्थित हैं और मैं भी।
They as well as I are present here.
Subject Verb Agreement exercises
Translate the following sentences into English:
- या तो तुमने या तुम्हारी बहिन ने मेरा बटुआ चुराया है ।
- हम और हमारे मित्र तुमसे असन्तुष्ट हैं।
- या तो तुम्हारे नौकर ने या तुमने मेरा दरवाजा खटखटाया है ।
- प्रत्येक मनुष्य, स्त्री और बच्चा मेले को चला गया है ।
- हरी, तुम और मैं कल गाँव चलेंगे ।
- न तो तुमने खाना खाया न आराम किया।
- पाँच सौ रुपये एक छोटी रकम है ।
- प्रत्येक पुरुष, स्त्री और बच्चा सो चुका था ।
- उन छात्रों में से प्रत्येक उत्तीर्ण हो गया है।
- इन लड्कियों में से प्रत्येक को इनाम दिया गया।
- मैं, तुम तथा हरी एक घण्टे तक मैदान में खेले।
- इन स्त्रियों में कोई भी बहुत लम्बी नहीं है।
Aid -बटुआ – purse; असन्तुष्ट – dissatisfied; मेला – fair; आराम करना to take rest; रकम- sum; खटखटाना to knock.
इसे भी पढ़े…
- Most important Vocab with Hindi Meaning: study for SSC CGL Exams
- Most important Vocabulary with Hindi Meaning: study for SSC CGL Exams
- Vocabulary Magical Trick with Hindi and Pictures
- 10,000 Vocabulary Words With Hindi Meaning PDF Free Download
- Arihant English Grammar And Composition Free Pdf Download
- English Grammar Notes: Phrasal Verb अंग्रेजी व्याकरण नोट्स
- English Grammar Notes by Rahul Gond-Download PDF in Hindi/English
- Objective General English By SP Bakshi PDF (Free Download)
- Free Download R. S. Aggarwal Objective General English (10K + Objective Questions) PDF E-Book
- Spoken English learned Quickly PDF Book Free download
इसे भी पढ़ें…
- मध्यकालीन भारत का इतिहास PDF में डाउनलोड करें प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए
- History of Modern India Handwritten Notes in Hindi by Raj Holkar
- चन्द्रगुप्त मौर्य का इतिहास व जीवनी Chandragupta Maurya History in Hindi
- भारत का आर्थिक इतिहास(Economic History of India)सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- Drishti IAS Geography(भूगोल) Printed Notes -Hindi Medium
- Drishti ( दृष्टि ) History Notes Free Download in Hindi
- भारतीय संविधान एवं राजव्यवस्था By Drishti ( दृष्टि ) Free Download In Hindi
You May Also Like This
- Baliyan Ancient History Notes Part 1 [Optional] Download
- Baliyan Ancient History Notes Part 2 [Optional] Download
- Baliyan Medieval History Notes Part 1 [Optional] Download
- Baliyan Medieval History Part 2 Notes [Optional] Download
- Baliyan Art and Culture Handwritten Notes Pdf Download
- भारत की प्रमुख फसल उत्पादक राज्य – Major Crops and Leading Producers
- Biology GK Questions Answers In Hindi-wikimeinpedia
- Important Temples in India | भारत में महत्वपूर्ण मंदिरों सूची
- Insurance GK Questions Answers सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
- भारतीय सेना का सामान्य ज्ञान प्रश्न सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
- Indian Polity GK Questions-भारतीय राज्यव्यवस्था सामान्य ज्ञान
- महत्वपूर्ण नोट्स GK 50 Notes in Hindi for Competitive Exams
- मध्यकालीन भारत का इतिहास PDF में डाउनलोड करें प्रतियोगी परीक्षाओ के लिए
- History of Modern India Handwritten Notes in Hindi by Raj Holkar
- चन्द्रगुप्त मौर्य का इतिहास व जीवनी Chandragupta Maurya History in Hindi
- भारत का आर्थिक इतिहास(Economic History of India)सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में
- UPSC Prelims Previous Years Question Paper PDF (GS+CSAT)
अगर आप इसको शेयर करना चाहते हैं |आप इसे Facebook, WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं | दोस्तों आपको हम 100 % सिलेक्शन की जानकारी प्रतिदिन देते रहेंगे | और नौकरी से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की नोट्स प्रोवाइड कराते रहेंगे |
Disclaimer: wikimeinpedia.com केवल शिक्षा के उद्देश्य और शिक्षा क्षेत्र के लिए बनाई गयी है ,तथा इस पर Books/Notes/PDF/and All Material का मालिक नही है, न ही बनाया न ही स्कैन किया है |हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Link और Material provide करते है| यदि किसी भी तरह यह कानून का उल्लंघन करता है या कोई समस्या है तो Please हमे Mail क
Leave a Comment